हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ रहा उत्साह
Alok Sharma distributes helmets Bhopal: 15 अगस्त के पर्व को लेकर पूरे देश में देशभक्ति का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर केंद्र सरकार ने “हर घर तिरंगा” अभियान शुरू किया है। इस मुहिम का उद्देश्य नागरिकों में देशप्रेम को बढ़ावा देना और स्वतंत्रता दिवस की भावना को घर-घर तक पहुंचाना है।
भोपाल में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक अहम आदेश जारी किया है। अब शहर में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह निर्णय सड़क सुरक्षा को लेकर लिया गया है ताकि लोग हेलमेट पहनने की आदत डालें और हादसों में सिर की चोट से बच सकें।
रक्षाबंधन पर चला हेलमेट जागरूकता अभियान
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भोपाल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भाजपा द्वारा कंट्रोल रूम के सामने किया गया, जिसमें सांसद आलोक शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों को हेलमेट और तिरंगा बांटे गए।
read more: खरगोन में अभ्युदय विश्वविद्यालय का उद्घाटन और श्रीराम दरबार का लोकार्पण,सीएम डॉ मोहन यादव रहे मौजूद
महिलाओं ने बांधी राखी, मांगा हेलमेट पहनने का वचन
कार्यक्रम में जो महिलाएं बिना हेलमेट के गाड़ी चला रही थीं, उन्हें सांसद आलोक शर्मा ने खुद हेलमेट और तिरंगा देकर राखी बंधवाई। साथ ही उन्हें हेलमेट पहनने की अहमियत समझाई गई। वहीं, बिना हेलमेट के वाहन चला रहे पुरुषों को भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने राखी बांधी और उनसे हेलमेट पहनने का वादा लिया।
सांसद आलोक शर्मा का संदेश
Alok Sharma distributes helmets Bhopal: भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “विश्व गुरु” बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त पर हर घर पर तिरंगा फहराया जाए और देश के प्रति सम्मान प्रकट किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि सभी लोग हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं क्योंकि ये हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
read more: भोपाल में पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा का भव्य स्वागत, कांग्रेस पर साधा तीखा निशाना
