
विपक्ष का हमला
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सरकार की विधायी कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला। विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर बिना सूचना के आखिरी वक्त में बिल पेश करने की ‘सस्पेंस एंड स्टन’ रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। विदेशी नीति, मुक्त व्यापार समझौतों, मनरेगा फंडिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की। साथ ही क्षेत्रीय दलों ने भी किसानों की समस्याओं, छापेमारी और जातिगत तनाव जैसे मुद्दों को उठाया।
Meeting Before Budget Session: राष्ट्रपति के संबोधन से होगा शुरू
केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होगा। बजट सत्र 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। ऑल पार्टी मीटिंग के बाद संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के विधायी एजेंडा शेयर नहीं करने के आरोप पर कहा कि साल के पहले सेशन में राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के बाद सरकारी कामकाज शेयर किया जाता है। हमें बोलने की आजादी है। लेकिन सुनना भी हमारी जिम्मेदारी है।

इन बिलों पर हो सकती है चर्चा
Meeting Before Budget Session: लोकसभा में 9 विधेयक अटके हुए हैं, जिनमें विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता 2025 और संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 शामिल हैं। इन बिलों की वर्तमान में संसदीय स्थायी या प्रवर समितियां जांच कर रही हैं।
निर्मला सीतारमण का 9वां बजट
यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। और मोदी मोदी 3.0 सरकार का तीसरा पूर्ण बजट होगा। 28 जनवरी और 1 फरवरी को कोई शून्यकाल नहीं होगा। बजट 2 अप्रैल तक चलेगा। इस अवधि में इंटरसेशन ब्रेक भी होगा। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा। इस बजट सत्र में 30 बैठकें होंगी।

Meeting Before Budget Session: कांग्रेस की बैठक
बजट सत्र की सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस ने भी रणनीति पर चर्चा करने के लिए संसदीय दल के स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी के घर पर हुई।
