Akshay Kumar Video Viral: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं, 17 अक्टूबर शनिवार के दिन अक्षय कुमार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अक्षय के साथ उनकी बेटी भी उनके साथ मौजूद थी।
Read More: Three Khans Riyadh: शाहरुख की हाजिरजवाबी ने जीता दिल, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…
जैसे ही लोगों ने एक्टर को एयरपोर्ट पर देखा तो फैंस की काफी भीड़ आ गई। लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के चक्कर में एक फैन ने उनका कंधा पकड़ लिया, जिस पर अक्षय नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत फैन को फटकार लगा दी।
एयरपोर्ट पर उमड़ी फैंस की भीड़…
वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय बैग कंधे पर टांगे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने की होड़ मचा दी। एक फैन फोटो खींचते-खींचते अक्षय के कंधे पर हाथ रख देता है, जिसे देखकर एक्टर पलटते हैं और तुरंत सख्त लहजे में उस शख्स को समझाते नजर आते हैं। फैन भी तुरंत हाथ पीछे हटा लेता है। हालांकि स्थिति संभालते हुए अक्षय ने कुछ अन्य फैंस को पोज भी दिए और उसके बाद वहां से निकल गए।
VIDEO – #AkshayKumar𓃵 spotted with daughter Nitara at Airport yesterday pic.twitter.com/XzzG1cAYTA
— Akshay Kumar Fans Group (@AKFansGroup) October 18, 2025
बेटी नितारा भी अक्षय के साथ रहीं मौजूद…
अक्षय कुमार नेवी ब्लू शर्ट, कार्गो पैंट और ब्लैक शेड्स में एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके साथ उनकी बेटी नितारा भी नजर आ रहीं हैं। नितारा ने ब्लू टी -शर्ट और व्हाइट ट्राउजर्स पहने हुए थे। बाप – बेटी की यह झलक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं अक्षय…
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार हाल ही में जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी के साथ दिखाई दिए। अब उनकी आने वाली फिल्मों की लंबी लिस्ट है—
1. भूत बंगला – परेश रावल, वामिका गब्बी और शरमन जोशी के साथ
2. हैवान
3. हेरा फेरी 3
4. वेलकम टू द जंगल
इन फिल्मों की वजह से फैंस अक्षय कुमार को बड़े पर्दे पर एक बार फिर दमदार रोल्स में देखने के लिए उत्साहित हैं।
