Akshay And katrina in Mahakumbh: महाकुंभ का आज 43वां दिन है। अक्षय कुमार आज प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया। कुंभ को खत्म होने में अब केवल 2 ही दिन बचे हैं। इसी बीच अक्षय के प्रयागराज पहुंचने के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्नान और पूजा-अर्चना के बाद अक्षय ने उत्तर प्रदेश सरकार के मैनेजमेंट की तारीफ की। उन्होंने कहा- मैं CM योगी को इतना अच्छा मैनेजमेंट करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
अक्षय ने CM योगी की तारीफ की
अक्षय कुमार ने कड़ी सुरक्षा के बीच संगम में स्नान किया। उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा, “इससे पहले प्रयागराज में जब कुंभ का आयोजन हुआ था तो इतनी व्यवस्था नहीं थी। लेकिन इस बार CM योगी ने काफी अच्छी व्यवस्था की है। अंबानी-अडाणी से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार संगम में स्नान करने के लिए शामिल हो पाए। मैं योगी जी का शुक्रिया अदा करता हूं।”
Read More: Shivnavratri 2025: शिवनवरात्रि का आठवां दिन
कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची
Akshay And katrina in Mahakumbh: अक्षय कुमार के अलावा कैटरीना कैफ भी सोमवार को प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंची। एक्ट्रेस की भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना, परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही है। इस दौरान तस्वीरों में छत्रपति संभाजी महाराज का स्टैच्यू भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस के पति और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई है। फिल्म में एक्टर, संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं।
