Contents
AJAB-GAJAB News: बाल खाने की आदत से संकट में फंसी सांसे
AJAB-GAJAB News: दुनिया में लोगों के खाने पीने के भी अजीब तरह के शौक हैं.इन्ही अजीब शौको के चलते कई बार जिंदगी के ऊपर भी संकट खड़ा हो जाता है.ऐसा ही कुछ हुआ मध्यप्रदेश के सतना में जहां महिला के बाल खाने के शौक ने उसकी सांसों पर संकट खड़ा कर दिया
AJAB-GAJAB News: पेट से निकला बालों का गुच्छा
सतना की रहने वाली महिला को बालों को खाने का अजीब शौक लग गया। लेकिन यही शौक महिला के लिए जानलेवा बन गया। और नौबत ऑपरेशन तक आ गई.पूरा मामला सतना जिले की पवित्र नगरी चित्रकूट धाम स्थित जानकी कुण्ड चिकित्सालय का है।चिकित्सालय की वरिष्ठ सर्जन डॉ निर्मला गेहानी द्वारा यूपी के महोबा जिले से आई एक दर्द से पीड़ित महिला का आपरेशन कर महिला के पेट से ढाई किलो बालों का गुच्छा निकाला गया है।पूरे मामले की जानकारी देते हुए डॉ निर्मला गेहानी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के जो केस होते हैं,जिनमे महिलाएं बाल खाती हैं।उन्हें मेडिकल की भाषा में ट्राइकोमेज्योर कहा जाता है।
Read More- IPL 2024: विराट-गावस्कर के विवाद में कूद पड़े पाकिस्तानी लेजेंड, कोहली को कह दी ये बात!
AJAB-GAJAB News: बाल खाने का ये तीसरा केस
डॉक्टरों ने बताया कि बाल खाने वाली महिलाएं अक्सर कम उम्र की होती हैं साथ ही साइकेट्रिक भी होती हैं। आमतौर पर इस प्रकार के अमूमन एक प्रतिशत मामले ही होते हैं।पूरे जीवन में मेरे सामने इस प्रकार के कुल तीन केस ही सामने आए हैं।जिनमे एक नौ साल का बच्चा था,दूसरी एक 18 साल की लड़की का केस सामने आया था,और यह तीसरा केस 25 वर्षीय महिला का सामने आया है।
Read More- Israeli airstrikes: गाजा के राफा कैंप पर हवाई हमले, 37 फिलिस्तीनी की मौत
AJAB-GAJAB News: कम उम्र से लगती है आदत
बालों को खाने की आदत के चलते महिला जहां अपने बालों को तो खाती ही थी,साथ ही आसपास पड़े दूसरों के बालों को भी खा लेती थी।ऐसा ही कुछ इस केस में देखा गया है.महिला द्वारा जानकी कुण्ड चिकित्सालय में आकर दिखाया गया। डॉक्टर गेहानी ने जब महिला का सीटी स्कैन करवाया ।तब जाकर सारी स्थित सामने आई।बालों को खाने की आदत के चलते महिला का आमासय बिल्कुल भर गया था।और बालों के गुच्छे ने बिल्कुल आमासय का रुप ले लिया था।जिसके कारण महिला को लगातार उल्टियां हो रही थी।और खाना भी नहीं खा पा रही थी। डॉ निर्मला गेहानी के अनुसार ऐसी स्थित मे महिला की मौत भी हो सकती थी।इसलिए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन करने का फैसला लिया और पेट से बालों का गुच्छा बाहर निकाल कर उसकी जान बचाईत.