UP Crime:उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में तीन सहेलियों की सनसनी खेज सुसाइड करने की घटना सामने आई है.इसके पीछे की जो वजह सामने आई है.वो हैरान कर देने वाली है.साथ ही ये सोचने पर मजबूर भी कर दिया है.कि आज के भौतिकवादी युग में हम आपने आपको कहां पा रहे है.
UP Crime: कहानी तीन सहेलियों की…
सुसाइड करने वाली माही 10वीं क्लास में पढ़ती थी। वह बहुत छोटी थी, जब उसकी मां उसे छोड़कर चली गई. मां की मौत के बाद माही के जीवन में भटकाव आने लगा। भक्ति में डूबी माही के दिमाग में यह बैठ गया…वह अपनी मां की मौत के बाद भी बात करने का दावा करने लगी। वो कहती थी यह शरीर नश्वर है। यह कभी मरता नहीं। यही बात माही के साथ कोचिंग में पढ़ रही उसकी सहेली गौरी और माया के दिमाग में भी बैठ गई।
Read More- Panchayat 3: देख रहे हो बिनोद….बागपत चाट युद्ध की याद दिला देगी पंचायत
UP Crime: आध्यात्म की खोज में निकली सहेलियां
धीरे-धीरे तीनों सहेलियों का आध्यात्म की तरफ जुड़ाव बढ़ने लगा.और तीनों नाबालिग सहेलिया मथुरा पहुंच गई और मथुरा में ही मालगाड़ी के सामने आकर तीनों ने अपनी जान दे दी। माही के घर से एक लेटर भी मिला, जिसमें लिखा है, जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं। बाबा ने बुलाया है। इसके बाद सब ठीक हो जाएगा। हम आध्यात्म की खोज में जा रहे हैं।
Read More- Guna Crime: MP में फिर पेशाब कांड…
UP Crime: ऑडियो क्लिप से सुसाइड का खुलासा
जिस मालगाड़ी के सामने उन्होंने सुसाइड किया उसके ड्राइबर ने बताया.कि कि तीनों लड़कियां ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। वे मथुरा जंक्शन की ओर से रेल ट्रैक पर आ रही थीं। तीनों लड़कियां बगल वाले ट्रैक पर चल रही थीं। 80-90 मीटर पहले तीनों लड़कियां अचानक मालगाड़ी वाले ट्रैक पर पहुंच गई। इस दौरान ब्रेक लगाना मुश्किल हो रहा था। चंद सेकेंड बाद तीनों लड़कियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. ट्रेन से कट गईं।
UP Crime: सत्संग के देखती थी वीडियो
दूसरी सहली गौरी के परिजनों ने बताया कि गौरी कुछ महीने से पूजा-पाठ ज्यादा करने लगी। नॉनवेज भी खाना बंद कर दिया था। काफी समय से बाबा का सत्संग सुना करती थी। उसकी सहेली माही घर के मोबाइल फोन पर कॉल करती थी। हम लोग उससे बात करवा दिया करते थे। बच्चियों ने 4-5 इंस्टाग्राम ID बनाया था। इस पर पूजा-पाठ और सत्संग का वीडियो देखा करती थी।