कंटेनर से टकराया विमान
घने कोहरे में Air India के विमान को पार्किंग में लगाया जा रहा था इसी बीच एक ग्राउंड कंटेनर उसके दाहिने इंजन के पास आ गया और टकरा गया। हादसे में फ्लाइट के इंजन को नुकसान पहुंचा है। विमान में सभी पैसेंजर और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।
Air India flight baggage collision: दाहिने इंजन को हुआ नुकसान
बता दे कि, एयरबस A350 की फ्लाइट AI101 दिल्ली से न्यूयॉर्क के बीच चलती है। Air India के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की और कहा कि दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद विमान को सुरक्षित रूप से पार्किंग स्थान पर खड़ा कर दिया गया। फ्लाइट को जांच और जरूरी मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।

घटना का वीडियो आया सामने
इस घटना से जुड़ा एक Video भी वायरल है जिसमें फ्लाइट को रनवे पर खड़ा देखा जा सकता है और ग्राउंड स्टाफ उसके आसपास मौजूद है। वीडियो में इंजन के पास हुई टक्कर के निशान भी दिखाई दे रहे हैं।
यात्रियों को मिलेगा रिफंड
Air India flight baggage collision: एयरलाइन ने चेतावनी दी कि इससे कुछ A350 रूट्स पर उड़ानों में बाधा आ सकती है। साथ ही, यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और रिफंड पर काम किया जा रहा है। Air India ने कहा, हम पैसेंजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से वैकल्पिक यात्रा या रिफंड दिलाने में मदद कर रहे हैं। Air India की सर्वोच्च प्राथमिकता सिक्योरिटी है। इस दौरान पैसेंजर्स को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
