रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. शो कलर्स पर आता है और इसमें कॉमेडी और ड्रामा दोनों दर्शकों को देखने मिलता है. शो में कई बड़े टीवी के स्टार्स नजर आते हैं. कुछ समय पहले ही सेट पर एक्ट्रेस रीम शेख के साथ एक बड़ी घटना हो गई थी. अब सिंगर राहुल वैद्य के साथ एक बड़ा हादसा हो गया. इसका वीडियो सामने आया है.
कलर्स का रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो में फैंस को कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज मिल रहा है। शो में टीवी के कई कलाकार हैं। भारती सिंह शो को होस्ट करती है और हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते हैं।
राहुल पर आई आग की लपटें
लेकिन इसी बीच कुकिंग शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स’ के सेट पर एक्ट्रेस रीम शेख के साथ बड़ा हादसा हुआ था। वहीं, अब सिंगर राहुल वैद्य भी हादसे का शिकार हुए है। राहुल अचानक से ही आग की लपटों में आते-आते बचे। उन्हें देखकर सभी कंटेस्टेंट की चीखें निकल गई।
Colours ने किया वीडियो शेयर
‘लाफ्टर शेफ्स’ का वीडियो कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा – खाना बनाते-बनाते अचानक से लग गई आग। वीडियो में राहुल वैद्य, अली गोनी के साथ मिलकर खाना बना रहे हैं। उस समय अचानक आग की लपटें उठती है और उनके फेस पर आ जाती है। डर के मारे राहुल की चीख निकल जाती है। वहीं, दूसरी तरफ निया शर्मा और जन्नत जुबैर खाना बनाती दिख रही है। दोनों आग देखकर जोर से चिल्ला देती है। वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है। राहुल वैद्य ठीक है और उन्हें कोई चोट नहीं आयी। हालांकि ये वीडियो काफी डराने वाला है।
सुदेश लहरी हुए थे घायल
शो में कुकिंग करते वक्त निया शर्मा के हाथ में जो चाकू था वो गलती से सुदेश लहरी को लग जाता है। इस दौरान उनकी उंगली कट जाती है और काफी खून बहने लगा। जिसके बाद सुदेश लहरी को मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया। हालांकि शो पर लगी चोट के बावजूद सुदेश ने शूटिंग नहीं रोकी और शूट पूरा किया
रीम के चेहरे पर गिरा था तेल
इससे पहले शो पर एक्ट्रेस रीम शेख भी हादसे का शिकार हुई थी। एक्ट्रेस के चेहर पर खाना बनाते हुए गर्म तेल गिर जाता है। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर काफी चोंट लगी। अपनी चोट की झलक रीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर फैंस को भी दिखाई थी। हालांकि ये एपिसोड अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है. लेकिन इसका भी प्रोमो सामने आ चुका है।
