Adah Sharma 33th Birthday: भारतीय सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अदा शर्मा जो अपनी सिंपलीसिटी और अदाओं से लोगों को अपना दिवाना बना देती हैं। आज उनका 33वां जन्मदिन है। इनका जन्म तमिल ब्राम्हण परिवार में 11 मई 1992 में हुआ था। अदा ज्यादातर तेलुगु और तमिल भाषाओं की फिल्मों में काम करती है।
2008 से की थी करियर की शुरुआत..
करियर की शुरुआत में उन्हें पहले रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। लेकिन थोड़ी स्ट्रगल के बाद 2008 में 15 साल की उम्र एक हिंदी भाषा की हॉरर फिल्म 1920 में एक मुख्य भूमिका के साथ अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।

इन फिल्मों में मचाया धमाल..
हॉरर फिल्म करने के बाद 2013 में वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘हम हैं राही कार के’ में नजर आईं। यह फिल्म फ्लॉफ साबित हुई। उसके बाद अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘हंसी तो फंसी (2014)’ की रिलीज के बाद, उन्होंने एस/ओ सत्यमूर्ति (2015) और क्षणम (2016) जैसी तेलुगु फिल्मों में प्रमुख महिला की भूमिका निभाते हुए दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में कदम रखा। और फिर कमांडो 2, बायपास रोड, कमांडो 3 में नजर आईं। और 2023 में द केरल स्टोरी से वो पूरी दुनिया में फेमस हो गईं।

बचपन से था एक्टिंग का शौक, 12वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई..
अभिनेत्री अदा शर्मा ने बहुत कम उम्र में ही तय कर लिया था कि उन्हें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना है। 10वीं क्लास में ही उन्होंने एक्टिंग को करियर बनाने का मन बना लिया था, जिस वजह से उन्होंने पढ़ाई छोड़ने का फैसला भी ले लिया था। हालांकि परिवार के समझाने के बाद अदा ने किसी तरह 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई को अलविदा कह दिया और कथक में ग्रेजुएशन किया।

बैले, साल्सा और जैज में ली ट्रेनिंग..
डांस की शौकीन अदा ने सिर्फ कथक ही नहीं, बल्कि बैले, साल्सा और जैज जैसे वेस्टर्न डांस फॉर्म्स में भी प्रशिक्षण लिया है। उनकी यही बहुपरती कला बाद में उनके अभिनय में भी झलकने लगी।

रोल की तैयारी के लिए बिताई डांस बार में रातें..
‘द केरल स्टोरी’ से पहले अदा शर्मा ने वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ में एक बार डांसर की भूमिका निभाई थी। इस किरदार को रियल दिखाने के लिए अदा ने बाकायदा डांस बार में रातें बिताईं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “सिर्फ डांस करना ही काफी नहीं था। मुझे यह भी समझना था कि बार डांसर कैसे बैठती हैं, चलती हैं, और जब परफॉर्म नहीं कर रही होतीं तब खुद को कैसे पेश करती हैं।”

अदा ने बताया कि वे रात 9 बजे डांस बार पहुंचती थीं और सुबह 4-5 बजे तक वहां रहती थीं ताकि डांसरों की बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास को नजदीक से समझ सकें।
सुशांत सिंह राजपूत का घर अब अदा शर्मा का ठिकाना..
अक्टूबर 2023 में अदा शर्मा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई स्थित घर लीज पर ले लिया। पांच साल के लीज एग्रीमेंट के तहत अदा अब अपनी मां और दादी के साथ वहीं रह रही हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे अपने पिता के पुराने घर में रह रही थीं और यह पहली बार है जब उन्होंने किसी नए घर में शिफ्ट किया है।

