
प्रशासन से कर चुके हैं,कई बार शिकायत
मध्य प्रदेश के रायसेन से किसानाें की फसले खराब हाेने का एक बड़ा मामला सामने आया है,आपकाे बता दें की नेशनल हाईवे 45 पर ओबाओदुलाहगंज के पास बनी सागर राइस मिल किसानों के लिए आफत बनी हुई है और सागर राइस मिल से खेतों में गंदा पानी छोड़ा जा रहा है जिससे किसानो की फसल बर्बाद हो गई है,किसानाें के कई बार शिकायत करने के बाद भी काेई कारवाई नहीं की जा रही,आपकाे बता दें की परेशान किसान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र से आते हैं,विगत दो दिन पहले की बात है की सागर राइस मिल ने रात में गंदा पानी पाइप लगाकर किसान के खेत मे छोड़ दिया जिससे किसान की फसल खराब हो गई। हालांकि किसान ने प्रशासन से इसकी शिकायत भी की है।ऐसा यह कोई पहला मामला नही जब किसानों के खेतों में राइस मिल का गंदा पानी छोड़ा गया हो इससे पहले भी कई किसानों के खेतों में गंदा पानी छोड़ा गया है, जिससे उनकी फसल खराब हो चुकी है।
राइस मिल से निकलने वाली दुर्गंध से राहगीरों समेत ग्रामीण काफी परेशान
राइस मिल से निकलने वाली दुर्गंध से हाइवे से निकलने वाले राहगीरों समेत ग्रामीण काफी परेशान रहते है।इसकी बदबू से हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों का निकलना मुश्किल हो गया है।रात में किसान के खेत में गंदा पानी छोड़ दिया गया जिसके कारण किसान की पूरी फसल बर्बाद हो गई। वहीं मामले को लेकर किसान ने इसकी शिकायत तहसील कार्यलय से लेकर थाने तक की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।इससे पहले भी सागर राइस मिल ने किसानों के खेतों में गंदा पानी छोड़ा था,जिससे उनकी फसल चौपट हो रही थी।
ओनेपौने दामों में बेच देते हैं जमीन
किसानाें का कहना है की ये काेई पहली बार नहीं है,इससे पहले भी राइस मिल के अधिकारी किसानों के खेतो में पानी छोड़ते है उसके बाद जब किसान इसकी शिकायत करता है,ताे कार्यवाही नही होने से परेशान किसानों को मिल के अधिकारी जमीन बेचने का प्रलोभन देते है,मजबूरी में किसान अपनी जमीन राइस मिल को ओनेपौने दामों में बेच देते है।