
संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रद्श के हमीरपुर से मनरेगा के कार्य में घाेटाला हाेने की शिकायत सामने आयी है,बताया जा रहा है की सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मवईजार के किसानाें ने मनरेगा योजना से हुए एक कार्य में भारी घोटाला होने की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी से करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और चार साल से अधूरे पड़े कार्य को पूरा कराने की मांग की है।
किसान आंदोलन करने काे हैं मजबूर

किसानाें ने अधिकारी से शिकायत करते हुए मांग की है कि 2020-21 में मनरेगा के तहत स्वीकृत छानी ईगोहटा मार्ग से कलका पूर्व संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए इस परियोजना के लिए आईडी डब्लूसी/4117 के तहत 9.87 लाख रुपये का स्टीमेट स्वीकृत हुआ था,जिसमें से 8.37 लाख रुपये पहले ही निकाले जा चुके हैं। बावजूद इसके, पुल के निर्माण का कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है और चार वर्षों बाद भी पुल की छत नहीं डाली गई है। ग्राम पंचायत सदस्य रामकुमारी यादव और सदस्य पूरन दास महाराज स्वयं सहायता समूह ने इस मामले में भारी घोटाले की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य अधूरा रहने से क्षेत्र के लगभग 400 किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग बंद होने के कारण किसानों की फसलों और माल का समय पर परिवहन नहीं हो पा रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन काे चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
शीघ्र ही कार्य पूरा करा दिया जाएगा
आपकाे बता दें की ग्राम पंचायत सचिव अनामिका पाण्डेय का कहना है कि जो कार्य शेष है उसका बजट भी अवशेष है 6 लाख 33हज़ार रुपए निकाले गए थे करीब 3 लाख 50 हजार रुपए अवशेष हैं इस धन से शीघ्र ही कार्य पूरा करा दिया जाएगा, पप