रिपोर्ट – स्वनेश कुमार
मुटनी गांव (बिंवार थाना क्षेत्र) में 14 अप्रैल को हुई युवक की संदिग्ध मौत के मामले में न्यायिक आदेश के बाद कब्र की खुदाई शुरू कर दी गई है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए न्यायालय की शरण ली थी, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में कब्र को खोदा जा रहा है।
परिजनों ने पहले ही युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए न्यायालय से गुहार लगाई थी। जैसे ही कब्र की खुदाई शुरू हुई, सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। यह मामला बिंवार थाना क्षेत्र के मुटनी गांव का है, जहां 7 महीने पहले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।