Contents
जाने कब है मानसून की एंट्री
6th day of Nautapa:देश में इस समय भीषण गर्मी के चपेट में है.आसमान से आग बरस रही है,ये अब तक की सबसे प्रचंड गर्मी है. कई हिस्सों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच चुका है.मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव का रेड अलर्ट है। वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है।
Read More- Jabalpur News 2024: नेशनल वांटेड नाबालिग गिरफ्तार, पिता और भाई को दी थी दर्दनाक मौत,प्रेमी फरार
6th day of Nautapa: आज केरल में मानसून की एंट्री
6th day of Nautapa:मौसम विभाग के मुताबिक मानसून गुरुवार शाम तक केरल तट से टकरा सकता है। आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून को एट्री करता है। इसके कुछ दिनों बाद उत्तर-पूर्व में आता है और 5 जून तक देश के अधिकांश हिस्से को कवर कर लेता है। मानसून के जल्दी आने का कारण 26 मई को बंगाल में आया रेमल साइक्लोन का बताया जा रहा है, जो पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में आया था। इससे पहले 30 मई, 2017 को साइक्लोन मोरा के कारण मानसून समय से पहले आया था।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
6th day of Nautapa: MP में अभी राहत नहीं,33 जिलों में रेड अलर्ट
6th day of Nautapa:मध्यप्रदेश में लू से अगले 2 दिन और राहत नहीं मिलने वाली.30 और 31 मई को भी प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ में भयंकर लू चलेगी। यहां पारा 45 डिग्री के पार ही रहेगा। गुरुवार को भी ग्वालियर-चंबल में लू का रेड अलर्ट है। वहीं, 33 जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इससे पहले निवाड़ी का पृथ्वीपुर लगातार तीसरे दिन भी सबसे गर्म रहा। बुधवार को यहां टेम्प्रेचर 47.5 डिग्री रहा।
वहीं, खजुराहो में भी टेम्प्रेचर 47 डिग्री के पार रहा। ग्वालियर-निवाड़ी समेत 12 जिलों में भीषण लू, जबकि भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में गर्म हवाएं चली। इस तरह 36 जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिला। अब तक प्रदेश में लू से दो बच्चों की मौत हुई है। दोनों भाई-बहन थे और ग्वालियर के रहने वाले थे। 28 मई को दोनों की जान गई थी।
6th day of Nautapa: सबसे गर्म टॉप-10 जिले
पृथ्वीपुर
खजुराहो, 47.4 डिग्री
दतिया, 46.7 डिग्री
सतना, 46.7 डिग्री
सीधी, 46.6 डिग्री
ग्वालियर, 46.4 डिग्री
रीवा, 46.2 डिग्री
शिवपुरी, 46 डिग्री
नौगांव, 45.5 डिग्री
टीकमगढ़, 45.5 डिग्री