कुछ ही देर में इन्टरनेट सनसनी बन गया वीडियो
Pushpa 2: पुष्पा 2 के दूसरे गाने को रिलीज़ होने के 24 घंटे के अंदर ही लाखों व्यू और लाखों लाइक मिल गए।
पहला गाना, “पुष्पा पुष्पा” वायरल हो गया, और अब “सूसेकी” और अन्य भाषाओं में इसके संस्करण अभी भी YouTube चार्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं।
Pushpa 2: यह गाना एक मधुर संगीत में कंपोज है, कोई बहुत बड़ा गाना नहीं। फिर भी, इसे लाखों व्यू मिल चुके हैं। सिर्फ 24 घंटे में इतने व्यूज मिलने से कुछ लोग शक भी कर रहे हैं.
Pushpa 2: व्यू ऑर्गेनिक या पेड प्रमोशन
बहुत से लोग सोच रहे हैं कि गाने पर इतने व्यू ऑर्गेनिक हैं या फिर पेड प्रमोशन का नतीजा।
सभी प्रमुख फ़िल्मों के लिए अपने गानों, टीज़र और ट्रेलर को YouTube पर प्रमोट करना आम बात है, ताकि शुरुआती व्यू मिल सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।
Pushpa 2: इसके बाद बाद के व्यू और लाइक ऑर्गेनिक तो हो ही जाते हैं। शुरुआती पुश और पेड प्रमोशन कुछ हद तक सोशल मीडिया पर वायरल होने में मदद करते हैं।
Read More: Thar 5 Door की बुकिंग हुई शुरू, ऑफ-रोड SUV जमा देगी धाक
अब तक, पुष्पा 2 के दो गानों को पॉजीटिव रिस्पोंस मिला है, चाहे पेड प्रमोशन के ज़रिए हो या ऑर्गेनिक तरीके से।
ऐसा कहा जाता है कि अल्लू अर्जुन भारत, ख़ास तौर पर हिंदी बाज़ार में जगह बनाने के लिए देवी श्री प्रसाद की लिखे गानों पर काफ़ी निर्भर हैं।
इस फ़िल्म के साथ, अल्लू अर्जुन बंगाली और भोजपुरी बाज़ारों पर भी कब्ज़ा करने की उम्मीद कर रहे हैं।
Must Watch: अनसुलझे सवालों का सुलझे जवाब जरूर देखिए