Naxalite News Update : बस्तर में 69 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं बीजापुर में 41 नक्सलियों ने फोर्स के सामने हथियार डाल दिए हैं। इनमें 12 महिलाएं और 29 पुरुष शामिल हैं। इन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे
प्रदेश के नक्सल इलाकों में नक्सलियों के सरेंडर का सिलसिला लगातार जारी है. आज फिर से बीजापुर में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. ये सभी इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया कमेटी,PLGA बटालियन व कम्पनी के नक्सली है. ये सभी बीजापुर जिला मुख्यालय में पहुंचे और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
नक्सली हीडमा का एनकाउंटर हो गया है बीजापुर इलाके में नक्सल संगठन कमजोर पड़ने लगा है और नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे है
read more :New Delhi में इन्वेस्टर कनेक्ट, छत्तीसगढ़ को मिला 6800 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव
Naxalite News Update : अब तक 749 नक्सली सरेंडर कर चुके है
बीजापुर जिले में नक्सलियों के एनकाउंटर के साथ ही सरेंडर भी चल रहा है. इस इलाके में अब तक 749 नक्सली सरेंडर कर मुख्य धारा में जुड़ चुके हैं. जिले में जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उसमें कई बड़े नक्सली लीडर्स भी शामिल हैं.
41 नक्सलियों ने हथियार डाले
बीजापुर SP डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने कहा, 41नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें पंडरू हपका उर्फ मोहन, बंदी हपका, लक्खू कोरसा, बदरू पुनेम और सुखराम हेमला शामिल हैं। हर एक पर ₹8 लाख (800,000 रुपये) का इनाम था। सरेंडर करने वाले नक्सली PLGA बटालियन नंबर 1 और अलग-अलग कंपनियों के मेंबर हैं।
नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे
SP जितेंद्र कुमार यादव ने कहा, कि सरेंडर करने वालों के परिवार भी चाहते हैं कि वहनॉर्मल ज़िंदगी जिएं और समाज में घुल-मिल जाएं।नक्सली अपनी गुमराह करने वाली और हिंसक सोच छोड़कर बिना डरे समाज की मुख्यधारा में लौट आएं।
