Gharials Rescued news: कार में भरकर ले जा रहे 30 घड़ियाल
पान मसाला के डिब्बों में छुपाकर ले जा रहे थे घड़ियाल
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा कस्बे में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वन्यजीव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक कार से 30 घड़ियालों के बच्चे बरामद किए हैं, जिन्हें पान मसाला के डिब्बों में छुपाकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। इन घड़ियालों को चंबल नदी के बटेश्वर घाट से पकड़ा गया था, जो कि लुप्तप्राय प्रजाति में आते हैं।
घेराबंदी में पकड़े गए तीन तस्कर
जौरा के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर घड़ियालों के साथ जिले में दाखिल हो रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव और SDOP नितिन बघेल को सूचित किया। इसके बाद एक सटीक प्लानिंग के तहत चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ देर बाद एक व्हाइट कलर की कार संदिग्ध रूप से आई, जिसे रोककर तलाशी ली गई। कार की डिग्गी में पान मसाला के डिब्बों में छुपाकर 30 घड़ियाल के बच्चे बरामद हुए।

तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक उत्तर प्रदेश का जबकि दो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
राजू आदिवासी – मऊरानीपुर, झांसी (उत्तर प्रदेश)
विजय – बैरक क्वार्टर, थाटीपुर, ग्वालियर
रामवीर सिंह – सूर्य विहार कॉलोनी, पिंटू पार्क, ग्वालियर
इन सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
वन विभाग को सौंपे गए घड़ियाल
घड़ियालों के बच्चों को पुलिस ने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग के अधिकारी बता रहे हैं कि ये सभी बच्चे ‘फिश ईटिंग क्रोकोडाइल’ यानी मछली खाने वाले मगरमच्छ की लुप्तप्राय प्रजाति के हैं। इनकी तस्करी पर सख्त प्रतिबंध है और ये प्रजाति चंबल सेंचुरी के संरक्षण में पाई जाती है। पुलिस का कहना है कि यह एक अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह हो सकता है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
तस्करों का नेटवर्क खंगाला रही पुलिस
जौरा SDOP नितिन एस. बघेल ने मीडिया को बताया कि “घटना में पकड़े गए तीनों तस्करों से पूछताछ जारी है। यह संभावना है कि इनका जुड़ाव अंतरराज्यीय गिरोह से हो। वन विभाग के साथ मिलकर इस नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की गतिविधियां दिखें, तो तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित करें।
Watch Now :- “सावन शुरू! जानिए कैसे पाएं भगवान शिव की अपार कृपा इस पावन महीने में 🔱”
Read:- NHAI का नया नियम: अब ‘हाथ में फास्टैग’ दिखाने पर सीधे ब्लैकलिस्ट
