दो बाइक पर सोना और हीरा ले गए 6 आरोपी
बिहार के पूर्णिया स्थित तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई की सुबह डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। बदमाश 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गहने ले गए। इसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के हीरे के आभूषण हैं। बाकी सोने के गहने बताए जाते हैं।
2 बाइक पर सवार छह बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सबके पास हथियार थे। पहले तीन अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे। इसके बाद तीन और अंदर चले गए। फिर सभी ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की।
लूट के दौरान बदमाशों ने शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों को ऊपर बंधक बना लिया। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम की है।
स्टाफ-ग्राहक को बंधक बनाकर की लूटपाट
शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर सभी स्टाफ को बंदूक की नोक पर ले गए और लूटपाट कर बाइक पर फरार हो गए। 6 अपराधी 2 बाइक पर बैठकर फरार हो गए. ये सभी 20-25 मिनट तक शोरूम के अंदर रहे।
20 मिनट के अंदर अपराधियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
लूट की वारदात पूर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई। तनिष्क के शोरूम के स्टाफ विवेक कुमार ने बताया कि पहले तीन बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे। जेवरात खरीदने के बहाने स्टाफ को अपनी बातों में व्यस्त रखा। इसके बाद 3 और बदमाश घुस गए। सबके पास पिस्तौल थी।