EOW RAID IN BHOPAL : भोपाल के चर्चित कारोबारी दिलीप गुप्ता के कई ठिकानों पर EOW ने छापामार कार्रवाई की है। गुप्ता के MP नगर स्थित ऑफिस और चूनाभट्टी घर पर टीम ने सर्चिंग की। यह कार्रवाई करोड़ों की आर्थिक अनियमितता और निवेशकों के साथ कथित धोखाधड़ी के मामले में की गई है।
निवेशकों को दिया लालच
सूत्रों के अनुसार,EOW ने एक महीने पहले दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियो मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। शिकायत के अनुसार, आरोपित ने निवेशकों को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर भारी भरकम राशि वसूली और 10 रुपये के शेयर को 12,972 रुपये में बेचकर उन्हें गुमराह किया।
READ MORE :हेलमेट न लगाने पर गई वर्दी, स्कूटी पर घूम रहा था कॉस्टेबल
35.37 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप
EOW की जांच के मुताबिक, दिलीप गुप्ता पर कंपनियों के जरिए निवेशकों को झांसा देकर लगभग 35.37 करोड़ रुपए फर्जी तरीके से हड़पने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि निवेश पर भारी रिटर्न का लालच दिया गया, लेकिन बाद में निवेशकों को न तो मुनाफा मिला और न ही मूल रकम वापस की गई।
दस्तावेज की जांच हो रही
छापों के दौरान EOW अधिकारियों ने कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, लेन-देन की फाइलें और संपत्ति से संबंधित पेपर्स जब्त किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कई वित्तीय लेन-देन संदिग्ध मिले हैं, जिनकी जांच आगे बढ़ाई जाएगी। मामले में आगे और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
