
बाबा महाकाल

होली-रंगपंचमी पर महाकाल मंदिर में रंग-गुलाल बैन
पिछले साल गुलाल उड़ाने से लगी थी आग

holi ban in mahakal temple: उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इस साल होली और रंगपंचमी के दौरान भोले के भक्तों के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं. पिछली बार की आगजनी की घटना को देखते हुए.इस बार मंदिर परिसर में रंग और गुलाल के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
Read More:- Holi Skin Care Tips: जानिएं होली पर रंगों से स्किन की सुरक्षा कैसे करें?
पिछली घटना से लिया सबक
पिछली बार भष्म आरती के दौरान गुलाल उड़ाने के दौरान आग लग गई थी. आग लगने से 14 लोग झुलस गए थे और 80 वर्षीय पुजारी सत्यनारायण सोनी की मौत हो गई थी.इस घटना से सबक लेते हुए महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति कड़े फैसले लिए है.
ये है गाइडलान holi ban in mahakal temple
गर्भगृह, नंदी मंडपम, गणेश मंडपम में रंग-गुलाल पूरी तरह बैन
भक्तों को जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा
किसी को भी रंग या गुलाल लाने की अनुमति नहीं होगी.
मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से कड़ी नजर रखी जाएगी.
कोई भी व्यक्ति रंग-गुलाल लेकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
मंदिर में अत्याधुनिक फायर सिस्टम लगाया
आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मंदिर में अत्याधुनिक अग्निशमन प्रणाली लगाई गई है, जो गर्भगृह का तापमान 57 डिग्री से अधिक होते ही अलार्म बजाने लगेगी.” मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस बार भक्तों को होली का आनंद केवल प्रतीकात्मक रूप से ही लेना होगा.