नेपाल में जल रहा है लोकतंत्र: इस्तीफों, आगजनी और जनविद्रोह की दास्तां
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद, पीएम ओली, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के निजी आवास पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की।प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इन हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें सेना हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले गई है। इस हिंसा में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं।
#नेपाल PM का इस्तीफा, वित्त मंत्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…@PM_nepal_ @NepalPoliceHQ @USEmbassyNepal #दहेज_की_बेड़ियों_से_आजादी
Mission Of Sant RampalJi #नेपाल #BSFSeizedGold #SmugglingFoiled pic.twitter.com/KOeOsAe0nu— Nation Mirror (@nationmirror) September 9, 2025
पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया
राजधानी काठमांडू में हालात बेहद खराब हैं और सुरक्षा बल हालात को काबू में लाने में नाकाम नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व PM झलनाथ खनाल के घर में आग लगा दी। घर में उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार थीं। वह गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
संसद में लूटपाट
नेपाल में Gen-Z ने संसद भवन को लूट लिया और आग लगा दी गई जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों के हथियार भी लूट लिए गए।
नेपाल में Gen-Z ने लूटा संसद भवन#Nepal #Nepalprotest #NepalGenZProtest #NepalBansSocialMedia #नेपाल #NepalNews
वित्त मंत्री
संसद भवन pic.twitter.com/jD05Yx7yAO— Nation Mirror (@nationmirror) September 9, 2025
राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दिय। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इससे कुछ देर पहले ही केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा देकर काठमांडू छोड़ दिया था।

जनता को संबोधित करेंगे आर्मी चीफ
नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल जल्द ही राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। सेना प्रमुख का यह भाषण ऐसे समय पर हो रहा है जब प्रधानमंत्री समेत देश के लगभग सभी बड़े अधिकारी और नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं।
लेटर जारी कर तोड़फोड़ न करने की अपील
नेपाल में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे Gen-Z ने एक लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार को घुटनों पर ला दिया है। लेटर में कहा गया है कि नेपाल अब हमारी लीडरशिप में आ गया है। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।
नेपाल
— वो शांत पहाड़ी देश, जहां बुद्ध ने जन्म लिया और हिमालय की गोद में बसती एक उम्मीद की तस्वीर दिखती थी। लेकिन आज उसी देश में धुआं उठ रहा है, चीखें गूंज रही हैं, और सड़कों पर जनाक्रोश सुलग रहा है।
शुरुआत हुई सोशल मीडिया बैन
सरकार ने जब TikTok, Instagram, Twitter जैसी प्लैटफॉर्म्स पर रोक लगाई, तो शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि ये Gen-Z अब सिर्फ सेल्फी नहीं, संघर्ष भी जानती है।

सोशल मीडिया पर पाबंदी… और फिर गुस्से की आग
सोमवार से शुरू हुए विरोध अब एक जन आंदोलन बन चुके हैं। काठमांडू से लेकर भक्तपुर तक, हर सड़क पर युवा हैं — हाथों में झंडे नहीं, मोबाइल नहीं… बल्कि सवाल हैं।
पुलिस की गोलियों में अब तक 19 लोग मारे जा चुके हैं, और 421 घायल हैं। ग्लोबल कॉलेज के 19 वर्षीय श्रीयम चौलागैन की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया।

गृह मंत्री रमेश लेखक का इस्तीफा पहला पत्थर था जो सरकार की दीवार से गिरा। उसके बाद कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल, और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग — एक-एक करके सरकार से बाहर हो गए।
नेता इस्तीफा दे रहे हैं, जनता सवाल कर रही है
स्वास्थ्य मंत्री का बयान सीधा और साफ था:
ऐसे माहौल में सरकार में रहना मेरे जमीर के खिलाफ है।
नेपाली कांग्रेस अब खुद दो हिस्सों में बंटती दिख रही है। शेर बहादुर देउबा गठबंधन तोड़ने से हिचक रहे हैं, लेकिन गगन थापा जैसे युवा नेता खुलकर ओली सरकार को अलविदा कहने की मांग कर रहे हैं।
कर्फ्यू, लाठीचार्ज और जलते घर
सिर्फ राजनीति नहीं, अब ये संकट लोगों की ज़िंदगी में उतर आया है। संचार मंत्री के घर में आग लगा दी गई। संसद भवन पर हमला हुआ। भक्तपुर, काठमांडू समेत कई जिलों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू है।

बिहार से सटे सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। भारत भी हालात पर नज़र बनाए हुए है।
Read:- मध्य प्रदेश में चीता सफारी की शुरुआत, कूनो नेशनल पार्क में खुली जीप में देख सकेंगे पर्यटक
Watch:- US ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया

