
ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया ने पहना AI वाला चश्मा,खूबियां जान हो जाएंगे हैरान
Ray Ban Meta AI Glasses:- हॉलीवुड के मार्वल मूवीज के सुपर हीरो ‘आयरन मैन’ को तो आप जानते ही होंगे. मूवी में टोनी एक चश्मा पहनते हैं, टोनी का यह चश्मा उनके एक आदेश पर किसी भी चीज की पूरी जानकारी देता है, कुछ ऐसा ही चश्मा पहने नजर आए हैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया.
सिंधिया ने पहना AI वाला चश्मा

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में हैं, जहां वे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में हिस्सा लेंगे. आयोजन के दौरान सिंधिया ने रे-बैन मेटा एआई ग्लासेस पहने नजर आए. एक नजर में देखने पर यह चश्मा काफी स्टाइलिश और डैशिंग नजर आता है, जो किसी की भी पर्सनालिटी को उभारने का काम करता है, लेकिन इस चश्मे की खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएगे
चश्मा अपने आप में अजूब(Ray Ban Meta AI Glasses)
इसे पहनकर आप बिना मोबाइल को हाथ लगाए कॉल रिसीव कर सकते हैं या फिर किसी को भी सिर्फ आदेश देकर कॉल लगा सकते हैं. आपको किसी जगह या घटना का वीडियो बनाना है अथवा फोटो खींचनी है तो सिर्फ एक आदेश देना होगा, चाहे, जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तत्काल शेयर भी कर सकते हैं.
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?
मूवी देखो या गाने सुनो, एक आदेश पर
इसे पहनकरआप इस ग्लास को पहनकर यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम या किसी भी ओटीटी से मूवी देख सकते हैं. क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं या फिर अपने फेवरेट प्लेलिस्ट से गाने सुन सकते हैं. इतना ही नहीं किसी को टेक्स्ट मैसेज भेजना है तो भी आपको मोबाइल यूज करने की जरूरत नहीं होगी.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
दुनिया की हर भाषा पढ़ सकेंगे
इस ग्लास किसी भी भाषा को रियल टाइम में ट्रांसलेट कर सकता है. इसका मतलब है कि इसे पहनने के बाद आपको विदेश घूमने के लिए भाषा जानना जरूरी नहीं होगा. आप किसी भी देश में होंगे, वहां लिखी चीजों को इंग्लिश में ट्रांसलेट करके समझ सकते हैं.
एंड्रॉयड फोन पर भी चलेगा
रे-बैन मेटा ग्लास को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया है. सिंगल चार्जिंग में यह 100 वीडियो या फिर 500 फोटो खींचने की क्षमता रखता है. मेटा वेबसाइट के अनुसार, यह ग्लास 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है, जो 45 हजार तक जा सकता है.