गैंगस्टर सलमान की गिरफ्तारी से सनसनी
Zuber Maulana Gang Salman Ahmed Arrest:भोपाल के मंगलवारा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुबेर मौलाना गैंग के शातिर बदमाश सलमान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। सलमान पर 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
जहां चलाई थीं गोलियां, वहीं से निकाला गया जुलूस
पुलिस ने बदमाश सलमान को उसी इलाके से गिरफ्तार किया, जहां कुछ समय पहले उसने खुलेआम गोलियां चलाई थीं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में जुलूस निकाला, ताकि लोगों में कानून का खौफ और विश्वास दोनों बना रहे।
राजस्थान सहित कई राज्यों में काटी फरारी
पुलिस जांच में सामने आया कि सलमान ने अपनी फरारी के दौरान अजमेर (राजस्थान) समेत कई शहरों में शरण ली थी। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी, और मुखबिर की सूचना से आखिरकार सफलता मिली।
चाकू के साथ दबोचा गया सलमान
गिरफ्तारी के समय सलमान के पास से एक धारदार चाकू भी बरामद हुआ है। पुलिस उसे हथियार अधिनियम के तहत भी आरोपी बना रही है। पूछताछ में गैंग से जुड़ी कई जानकारियाँ सामने आने की संभावना है।
watch now: MP BJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष | Hemant Khandelwal संभालेंगे कमान | भोपाल से बड़ी खबर
Zuber Maulana Gang Salman Ahmed Arrest: मंगलवारा पुलिस की कार्रवाई की सराहना
इस बड़ी कामयाबी का श्रेय मंगलवारा थाना पुलिस को दिया जा रहा है। उनकी सतर्कता और मुखबिर तंत्र की बदौलत शहर में दहशत फैलाने वाला एक और बदमाश सलाखों के पीछे पहुंचा है।
read more: बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा,टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत,दर्जनों घायल
