
Zepto भारत के दो सबसे युवा अरबपति आदित पालीचा और कैवाल्या वोहरा जिसकी शुरुआत जुलाई 2021 मे
मुंबई से हुई जो तेज़ डिलीवरी के जरिये ऑनलाइन खरीदारी की सुविधाएं प्रदान करती है मार्च या अप्रैल 2025 मे
अपना IPO के लिये ड्राफ्ट पेपर फ़ाइल करने की तैयारी कर रहा है l रिपोर्ट्स के अनुसार Zepto ने लिस्टिंग से पहले ही
अपना बेस सिंगापुर से भारत ट्रांसफर करने के लिये आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को कंपनी के एक महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग होना तय है जिसमे सारे बिन्दुओं
को अंतिम रूप दिया जा सकता है जिसमें स्वतंत्र निदेशकों का चयन, बैंकर्स की नियुक्ति, IPO खुलने की तारीख,
IPO का साइज, आदि पर अंतिम चर्चा हो सकती है l
Zepto की वर्तमान वैल्यूएशन लगभग 5 अरब अमेरिकी डॉलर है और उन्होंने नवंबर 2024 में भारतीय HNI,
पारिवारिक निवेश और अग्रणी वित्तीय संस्थानों से 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश जुटाया था जिससे
व्यवसाय तो तेजी से बढ़ाया जाए जिससे अगली तिमाही मे भारत के 50 से भी ज़्यादा शहरों मे विस्तार की योजना
शामिल है l
वर्त्तमान मे Zepto अपने ब्रांड नाम और परिचलन का लाइसेंस तीन कंपनियों को देता है Drogheria Sellers, Geddit
Convenience और Commodum Groceries. ये तीनो कम्पनियाँ Kiranakart Technology Pvt Ltd से अपना स्टॉक
खरीदते हैं और Zepto अपने प्लेटफार्म के माध्यम से इन्हे उपभोक्ताओं को बेचता है l Zepto ने कारोबारी साल 2024
मे ऑपरेटिंग रेवेन्यू मे 120 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4454 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और और भविष्य मे
किराना डिलीवरी के अलावा Zepto Cafe ऍप के माध्यम से स्नैक्स और खाने की सामान की डिलीवरी की योजना पर
भी काम कर रहा है l
उम्मीद की जा रही है कि Zomato और Swiggy की तरह Zepto को भी बाजाऱ से अच्छा प्रतिसाद मिलेगा और
निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद की जा रही है l