
अफ्रीकन जेब्रा का बड़ा कुनबा बढ़ा
इंदौर के चिड़ियाघर से बड़ी खुशखबरी है क्योकी जू में नया जो आ गया है. मेहमान आने के साथ ही अफ्रिकन जेब्रा का कुनबा भी बड़ गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले जामनगर से लाए गए अफ्रीकन जेब्रा परिवार में दशकों बाद अफ्रीकन जेब्रा का जन्म हुआ है.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Zebra Family: बहुत क्यूट है छोटा जेब्रा
इंदौर जू में जेब्रा का बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है ये बच्चा अपनी मां के साथ चहलकदमी कर रहा है. बता दे.कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर में अफ्रीकन जेब्रा जामनगर चिड़ियाघर से जनवरी माह में लाया गया था.
Read More- Crime News Update 2024: दमोह की दिल दहला देने वाली वारदात, जानिए पूरा मामला
Zebra Family: सफेद बाघ के बदले लाए थे जेब्रा
जामनगर चिड़ियाघर प्रबंधन ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जेब्रा के जोड़े के बदले इंदौर से सफेद बाघ की मांग की थी. इंदौर चिड़ियाघर से सफेद बाघ जामनगर भेजा गया. इसके बदले में अफ्रीकन जेब्रा का जोड़ा इंदौर लाया गया. यह पहला मौका है, जब इंदौर में अफ्रीकन जेब्रा के कुनबे में बढोत्तरी हुई है.
Zebra Family: अफ्रिकन जेब्रा देखने जू पहुंच रहे सैलानी
इंदौर चिड़ियाघर में अब अफ्रीकन जेब्रा के परिवार को भी देखने के लिए सैलानी आते हैं. चिड़ियाघर के प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक “अफ्रीकन जेब्रा के जोड़े ने एक बच्चे को जन्म दिया है. फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनकी उचित देखभाल की जा रही है.”