Yuzvendra Chahal The 50 show: भारतीय टीम के जाने – माने प्लेयर युजवेंद्र चहल आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते है, कभी अपने तलाक की वजह से तो कभी डेटिंग की वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं, कुछ दिनों से दावा किया जा रहा था कि , ‘द 50’ रियलिटी शो में युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री के साथ नजर आएंगे। ऐसे में युजवेंद्र चहल ने इन खबरों को खारिज कर दिया गया है।
हालांकि, इस पर धनश्री वर्मा की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Yuzvendra Chahal The 50 show: युजी ने हिस्सा बनने से किया इंकार
क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और उसमें ‘द50’ शो में पार्टीसिपेट करने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। उस स्टोरी वाले पोस्ट में लिखा कि- ‘इस समय युजवेंद्र चहल के किसी भी रियलिटी शो में शामिल होने को लेकर जो खबरें फैल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये सभी दावे केवल अटकलें हैं और गलत हैं। हालिया रिपोर्ट्स में बताए गए किसी भी शो से युजवेंद्र का कोई संबंध नहीं है और इस तरह की कोई बातचीत या कमिटमेंट भी नहीं हुई है। हम मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील करते हैं कि बिना पुष्टि की जानकारी शेयर न करें।’

Yuzvendra Chahal The 50 show: 1 फरवरी को होगा प्रीमियर
1 फरवरी को ‘द 50’ शो का प्रीमियर होगा, इस शो को फिल्ममेकर फराह खान होस्ट करने वाली है, बताया जा रहा है कि, यह शो बाकी रियलिटी शोज से फॉर्मेट अलग होगा।
2020 में युजवेंद्र ने धनश्री से की थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में धनश्री और युजवेंद्र एक- दूसरे से शादी की थी।

20 मार्च 2025 को हुआ था तलाक
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी। ऐसे में शादी के 4 साल बाद 20 मार्च गुरुवार को दोनों का आधिकारिक रुप से तलाक हो चुका है। मुबई फैमिली कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी है। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि भी की थी।
