Yuzvendra Chahal Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरे काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच तलाक को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने 19 मार्च को बड़ा फैसला दिया। उसने दोनों के बीच 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को समाप्त कर दिया। और बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को निर्देश दिया कि 20 मार्च तक तलाक की कार्रवाई पर फैसला करने का निर्देश दिया है।
Read More: Dhanashree Reaction Chahal-Mahvash: चहल संग महवश की वायरल फोटो के बीच धनश्री का रिएक्शन…
Yuzvendra Chahal Divorce: चहल और धनश्री ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका..
चहल और धनश्री दोनों ने वकीलों के माध्यम से बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें उन्होंने कूलिंग ऑफ पीरियड को समाप्त करने की अपील की थी। इससे पहले फैमिली कोर्ट ने 20 फरवरी को कूलिंग ऑफ पीरियड को खत्म करने की याचिका को अस्वीकार कर दिया था, जिसे चहल और धनश्री ने चुनौती दी थी।

दरअसल, हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13बी के अनुसार तलाक के मामलों में 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड अनिवार्य है। इसके जरिए दोनों पक्षों में सुलह और समझाइश की संभावनाएं तलाशी जाती हैं
कूलिंग ऑफ पीरियड की आवश्यकता नहीं- हाईकोर्ट
बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस माधव जमादार ने सुनवाई के दौरान यह माना कि चहल और धनश्री लगभग ढाई साल से अलग-अलग रह रहे थे, ऐसे में कूलिंग ऑफ पीरियड की कोई आवश्यकता नहीं है। जस्टिस जमादार ने कहा कि दोनों के बीच मध्यस्थता के दौरान गुजारा-भत्ते की रकम तय की गई थी, और उसका पालन भी किया गया है।

जस्टिस जमादार ने कहा, यह दुर्लभ मामला है जहां कोई पक्ष प्रतिवादी नहीं है क्योंकि चहल और धनश्री दोनों ने ही याचिका लगाई है।
Yuzvendra Chahal Divorce: चहल देंगे 4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता
जस्टिस जमादार ने इस बात की भी पुष्टि की कि चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे। हालांकि, फैमिली कोर्ट ने पहले इस बात का उल्लेख किया था कि चहल ने पूरी रकम अदा नहीं की थी और उन्होंने केवल 2.37 करोड़ रुपये ही दिए थे। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट के इस फैसले को नकारते हुए तलाक की प्रक्रिया को जल्दी खत्म करने की बात की।
IPL 2025 के चलते तलाक में जल्दबाजी..
बॉम्बे हाईकोर्ट ने यूजवेंद्र चहल की अर्जी को स्वीकार करते हुए कहा कि चहल ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले तलाक याचिका पर फैसला चाहते हैं। जस्टिस जमादार ने कहा कि- चहल को IPL 2025 में भाग लेना है, और उनके वकील ने कोर्ट को सूचना दी थी, कि वह 21 मार्च के बाद शायद नही आ पाएंगे। ऐसे में फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक तलाक पर फैसला लेने के निर्देश दिए गए।
बार एंड बेंच ने एक्स (पहले ट्विटर) पर किया पोस्ट…
‘बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक मामले पर कल फैसला करने का आदेश दिया।’
बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक मामले पर कल फैसला करने का आदेश दिया https://t.co/CDXZ32yhhm
— बार & बेंच – Hindi Bar & Bench (@Hbarandbench) March 19, 2025
Yuzvendra Chahal Divorce: 9 मार्च को चहल मिस्ट्री गर्ल के साथ आए थे नजर..
सोशल मीडिया पर चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। यह फोटो चैपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान का हैं। जिसमें चहल और महावश साथ बैठकर मैच देखते हुए देखा गया। जिसमें चहल उनके साथ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच एन्जॉय करते नजर आए। फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में बातचीत करते हसते दिख रहें हैं। तभी से युजवेंद्र चहल के साथ नजर आने के बाद से ही आरजे महावश के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। चहल को खूबसूरत हसीना के साथ देख फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है, कि आखिरी यह मिस्ट्री गर्ल हैं कौन? किसी ने पूछा न्यू गर्लफ्रेंड? तो किसी उन्हें न्यू कपल बता दिया। एक यूजर ने तो लिख दिया, ‘धनश्री से खूबसूरत लग रही हैं.’

दरअसल, चहल के साथ जो मिस्ट्री गर्ल दिखीं, दरअसल, पिछले कुछ दिनों से क्रिकेटर को एक लड़की के साथ देखा जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर पार्टी में वह उसी लड़की के साथ पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है वो उनकी करीबी दोस्त आरजे महावश हैं। हालांकि आप में से कई लोग आरजे महवश (RJ Mahvash) को जानते होंगे

महवश सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और प्रैंक वीडियो भी बनाती हैं। वह अपने कंटेंट की बदौलत मिलियन व्यूज हासिल कर चुकी हैं। धनश्री से अलग होने की अफवाहों के बीच दोनों का साथ नजर आना एक नए रिश्ते की शुरुआत की ओर संकेत दे रहा है। हालांकि, दोनों ने ही इस बारे में कोई सफाई फिलहाल नहीं दी है।
युजवेंद्र ने 2020 में धनश्री से की थी शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी। दरअसल क्रिकेटर ने धनश्री की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के बाद उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टेक्ट किया था। फिर दोनों की दोस्ती हुई और जल्द ही ये प्यार में बदल गई।दिसंबर 2020 में धनश्री और युजवेंद्र एक- दूसरे से शादी की थी।

धनश्री वर्मा ने झलक दिखला जा-11 के एक एपिसोड के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलासा किया था।
