भारतीय क्रिकेटरों की कमाई करोड़ों में होती है। बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल, घरेलू मैच और ब्रांड एंडोर्समेंट जैसे कई स्रोतों से ये खिलाड़ी बड़ी रकम कमाते हैं और शानदार जीवनशैली जीते हैं। ऐसे में किसी क्रिकेटर को “कंजूस” कहना थोड़ा चौंकाने वाला लगता है। लेकिन युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान इस पर से पर्दा उठाया था।
Contents
विराट कोहली को बताया सबसे कंजूस
2016 में रेडियो मिर्ची को दिए एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के बारे में खुलासे किए। उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में कई कंजूस खिलाड़ी थे, खासकर सीनियर खिलाड़ियों के बीच। हालांकि, युवराज ने मजाक में कहा, “मैं सीनियर खिलाड़ियों का नाम नहीं ले सकता, यह संवेदनशील मामला है। लेकिन विराट कोहली सबसे बड़ा कंजूस है। जब भी हम खाना खाने जाते थे, मुझे ही पैसे देने पड़ते थे। उसे पैसे देने के लिए मजबूर करना पड़ता था।” युवराज ने आशीष नेहरा का भी नाम लिया और कहा कि वह भी कभी-कभी कंजूसी करते थे।
विराट कोहली ने दिया जवाब
जब युवराज के इस बयान के बारे में विराट कोहली से पूछा गया तो उन्होंने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो पर हंसते हुए जवाब दिया। कोहली ने युवराज की बातों को खारिज करते हुए मजाक में कहा कि असल में युवराज खुद कंजूस हैं। उन्होंने यह भी बताया कि युवराज हमेशा अपने हिसाब से खाना ऑर्डर करने के लिए कहते थे, लेकिन जब साधारण चीजें जैसे पनीर, कॉर्न पालक और दाल मंगाई जाती थीं, तो वह उसमें कमियां निकालने लगते थे।
1046 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं कोहली
गौरतलब है कि जब युवराज ने विराट कोहली को कंजूस कहा था, तब कोहली भारतीय टीम के उभरते सितारे थे। उनके क्रिकेट करियर के साथ उनकी संपत्ति भी तेजी से बढ़ रही थी। आज कोहली के पास अनुमानित 127 मिलियन डॉलर (करीब 1046 करोड़ रुपये) की संपत्ति है।
युवराज के खुलासे से जुड़े मजेदार किस्से
युवराज सिंह भारतीय टीम के सबसे मजाकिया खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। टीम में उनकी मौजूदगी हमेशा खिलाड़ियों के बीच मस्ती और हंसी-ठिठोली का कारण बनती थी। उनके इस मजेदार खुलासे ने क्रिकेट फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी और यह वाकया आज भी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दिलचस्प किस्सा बना हुआ है।