YUVAK KI MOUT:मिर्जापुर में नशे की गिरफ्त में फंसे परिवार के इकलौते युवक को परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था । दो दिन पूर्व उससे मुलाकात किया था। 14 दिन तक इलाज के बाद युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आनन- फानन में उसके घर सूचना देने के साथ ही शव भेज दिया गया । मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख आक्रोशित परिजनों ने प्रयागराज मार्ग पर चक्का जाम कर दिया । मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.
YUVAK KI MOUT:शरीर पर मिले चोट के निशान

YUVAK KI MOUT: कटरा कोतवाली क्षेत्र के बसही निवासी 35 वर्षीय तौसीफ आलम को लोहन्दी कला स्थित नशा मुक्ति केंद्र में करीब 2 सप्ताह पूर्व भर्ती कराया गया था। करीब 3 वर्ष से वह नशे की लत में फंसा था । पिता की मौत के बाद परिवार के इकलौते पुत्र तौसिफ पर ही घर संभालने की जिम्मेदारी थी। नशा की आदत छुड़ाने के लिए भर्ती युवक से परिजन 2 दिन पहले मिले थे।
उसने लोगों से अच्छी प्रकार बात की. लेकिन नशा मुक्ति केंद्र से उसके बीमार होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब लोग वहां पहुंचे तो शव को वाहन में लादकर उसके घर भेज दिया गया । घर पहुंचने पर परिजनों ने मृतक के शरीर पर चोट के निशान देखे। यह देख लोग आक्रोशित हो गए । प्रयागराज मार्ग स्थित बसही में रास्ता जाम कर दिया था. आक्रोशित लोग आधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ गए।
एसपी ने दिया जांच का आश्वासन
YUVAK KI MOUT: रास्ता जाम की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। और मृतक के परिजनों से बात की। उन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया । तब कही जाकर करीब 1 घण्टे तक चला जाम समाप्त हुआ। पंचनामा करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
