YRKKH Update Poddar House Drama: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है, शो में हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है, आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि विद्या और दादी सा के ड्रामें और कलेश की वजह से अरमान, शिवानी को लेकर घर छोड़कर चला जाएगा।
YRKKH Update Poddar House Drama: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
अरमान फसा असमजस में किसे चुने..
अरमान और अभीरा शिवानी को पोद्दार हाउस ले जाते ही इस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ में कमाल के ड्रामा देखने को मिल रहा है,अभिरा शिवानी के साथ घर के मंदिर में पूजा करेंगी वहां अरमान भी होता हैतभी सब घर वाले वहां आ जाएंगे और दादीसा और विद्या का ड्रामा शुरु हो जाएगाऐसे में विद्या अरमान को ऑप्शन देगी और कहेंगी की दोंनो मांओं में से किसी एक को चुनना होगा, या तो अपनी जन्म देने वाली मां के साथ रहना होगा या फिर पाल पोश कर बड़ा करने वाली मां के साथ रहना होगा, दादी सा भी नहीं चाहेंगी कि शिवानी पोद्दार हाउस में रहे, इतना ही नहीं! रोहित भी अरमान से लड़ने लगेगा और शिवानी को खूब खरी खोटी सुनाएगा।
अरमान छोड़ेगा पोद्दार हाउस..
इन सब ड्रामे के बाद भी दादी सा शिवानी को पोद्दार हाउस में रखने के लिए तैयार नहीं होगी,
जिसकी वजह से अरमान अपनी मां शिवानी के साथ घर छोड़कर चला जाएगा।
फिर अरमान शिवानी को रेस्टोरेंट खाना खिलाने ले जाएगा।
खाने के बाद जब पेमेंट की बारी आएगी तो अरमान का पर्स उसके साथ नहीं रहेगा, वहीं उसका UPI भी ब्लॉक हो जाएगा।
जिसकी वजह से सरेआम उसका मजाक उड़ाया जाएगा,
वहीं वेटर भी अरमान संग बत्तीमीजी करने लगेगा,
तभी अभिरा वहां आ जाएगी और वो अरमान की मदद करेगी और खाने का बिल भर देगी,
लेकिन तभी शिवानी को फिर पैनिक अटैक आजाएगा और वह गिर जाएगी।
अब देखना होगा कि अपनी मां और अभीरा के साथ अरमान कहां जाएगा और अब उसके जीवन में और क्या परेशानियां आएंगी।
YRKKH Update Poddar House Drama: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
अरमान अपनी असली मां को लेकर आएगा पोद्दार हाउस…

वो शिवानी और अभिरा को पौद्दार हाउस ले आता है।
पौद्दार परिवार के सदस्य, शिवानी को देखकर दंग रह जाते हैं।
फिर माधव, शिवानी के पास जाता है और कहता है कि,
‘मुझे तो लगा था कि तुम अब इस दुनिया में नहीं हो,
लेकिन तुम्हे तो पता था न कि मैं कहां रहता हूं, फिर तुम वापस क्यों नहीं आई?
तुम इतने सालों तक आश्रम में क्यों रही?’
अरमान, माधव से पूछता है कि उसे किसने बताया था कि मां का निधन हो गया है?
माधव, अरमान को बताएगा, ‘मां-सा को शिवानी पसंद नहीं थी इसलिए मैं घर छोड़कर चला गया था।
जब तू तीन-चार साल का था तब हम तैयार होकर कहीं घूमने जा रहे थे
और उसी दौरान हमारा एक्सीडेंट हो गया था।’
शिवानी को दादी सा पर आया गुस्सा..
माधव आगे बताता है कि ‘जब मुझे होश आया तब मुझे बताया गया कि शिवानी नहीं रही।
और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।
यहां तक की मुझे शिवानी का डेथ सर्टिफिकेट भी दिखाया गया था।’
दादी-सा सफाई देने की कोशिश करती हैं।
वो, माधव से कहती है कि, ‘हमने ये सब तुम्हारे और अरमान के लिए किया।’
उनकी बातें सुनकर शिवानी भड़क जाती है। वह कहती है कि, ‘इन्होंने मुझसे दुश्मनी निकाली है।
इन्होंने मुझसे मेरा परिवार, मेरी जिंदगी सबकुछ छीन ली माधव।’

दादी-सा का शिवानी पर फूटता है गुस्सा..
दादी-सा को गुस्सा आएगा और शिवानी पर हाथ उठाने की कोशिश करती है।
हालांकि, अरमान बीच में आ जाता है। ये देख विद्या टूट जाती हैं।
ऐसे में अरमान, विद्या को संभालता है और अभिरा से कहता है कि, ‘मम्मी को गेस्ट रूम में लेकर जाओ।’
रोहित इस बात का विरोध करता है।
रोहित, अरमान को समझाने की कोशिश करता है कि शिवानी की वजह से उन दोनों का बचपन कभी नॉर्मल नहीं रहा।
दादी-सा भी अरमान पर दबाव बनाने की कोशिश करती है।
हालांकि, अरमान स्पष्ट कर देता है कि उसकी दो मां हैं और वो दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकता।
