YRKKH Latest Episode: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शिवानी अरमान के घर पहुंच जाएगी।
कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शिवानी अरमान के घर चारु और अभीर के संगीत में पहुंच जाएगी। जैसे वो वहां पहुंचेंगी लाइट चली जाएगी। तो अरमान के पिता विद्या के साथ वहां खड़े रहते है लेकिन फिर विद्या चली जाती है और वो अंधेरे में विद्या समझकर शिवानी का हाथ पकड़ लेगा। उसे अहसास होगा कि शिवानी है लेकिन जब लाइट ऑन होगी तब तक शिवानी वहां से चली जाएगी। और विद्या वहां खड़ी मिलेंगी फिर वो सोचेगा शिवानी तो मर चुकी है वो कैसे आएगी।
दरअसल, शिवानी वहां अपने बेटे आरके को गिफ्ट देने आती है। वो सोचेंगी कि वो गिफ्ट भी आरके को दे देंगी और अपनी बहू या यूं कहे कि अभिरा के घर वालो से भी मिल लेंगी। लेकिन वो फिर वहां से चली जाएगी। और शिवानी फिर आरके के घर से भी जाने के लिए पैकिंग करेंगी।
वहीं दूसरी तरफ अभिरा अरमान के साथ डांस करेंगी। और दोनों के बीच नोक झोक देखने को मिलेगी। साथ ही दादी सा को अटैक आएगा फिर वो पैनिक होंगीष और अभिरा पूछेंगी कि क्या हुआ दादी सा लेकिन वो कुछ नहीं बताएंगी और विद्या आकर अभिरा को तना मारेंगी।
YRKKH Latest Episode: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि घरवाले अरमान और अभिरा को मिलाने की कोशिश करती हैं। सबको संगीत के लिए एक पार्टनर चुनना होता है और सभी अभिरा से कहेंगे एक चिट निकालो। अभिरा चिट निकालती है और उसमें अरमान का नाम होता हैं। उसे शक होता है तो दूसरी चिट निकालती है। फिर अरमान और अभिरा सारी चिट चेक करती है तो सबमें अरमान का नाम लिखा होता है। दोनों को पता चल जाता है। ये सब घरवालो का प्लान था।

वहीं अरमान की मुलाकात शिवानी से होती है। और उसे अपनेपन का अहसास होता है। और शिवानी उससे कहती है कि बेटा तुम बहुत साफ दिल के लगते हो फिर इतना गुस्सा क्यों करते हो, फिर अरमान शिवानी को घर छोड़ता है और तभी उसे पता चलता है। वो आरके की मां है।
आगे दिखाएगा कि अभिरा से अरमान कहता आरके अपनी मां का ख्याल अच्छे से नहीं रख रहा तब अभिरा आरके का पक्ष लेंती हैं और दोनों में बहस होती है। फिर विद्या अरमान से कहती है। अभिरा जानबूझ कर उस आरके से मिलती है साथ ही अभिरा को बुरा भला कहेंगी जिससे अरमान को गुस्सा आ जाता है। वो विद्या से कहता है बस करिए मां लेकिन विद्या नहीं रुकती अरमान वहां रखे सोफे पर गुस्से से धक्का मारता है और वहां से चला जाता है।
