YRKKH Latest Episode: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कहानी काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है, शो में हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है, एक तरफ अरमान और अभीरा के रिश्ते में गलतफहमी बढ़ती ही जा रही है और वहीं तीसरी ओर शिवानी भी अपने पास्ट का खुलासा करने वाली है, कुल मिलाकर आने वाला एपिसोड फुल ऑन धमाकेदार होने वाला है। अभिरा के हाथ लगेगी अरमान के मां की तस्वीर..
YRKKH Latest Episode: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान और आरके डांस करेंगे और फिर आरके ढोल लेकर आएगा और बजाने लगेगा अभिरा को डांस करते देख अरमान भी डोल लेकर वहां पहुंच जाएगा। और अभिरा डांस करेंगी।

फिर अभीर की शादी का दिन आ जाएगा और अभिरा और बाकी सब बारात में डांस करते नजर आएंगे लेकिन अभिरा थोड़ा परेशान नजर आएंगी। वो दादी सा का सच सामने लाने की कोशिश करेंगी। एक बार फिर आरमान और आरके के बीच टशन देखने को मिलेगा।

वहीं अरमान को फिर गलतफहमी होगी कि अभिरा और आरके शादी करने वाले है। और ये बात अभिरा को पता चल जाएगी कि अरमान को लगता है वो आरके से शादी करने वाली है। वहीं अभिरा के हाथ लगती है अरमान की मां की तस्वीर परंतु जब वो फोटो कापी के लिए देने जाएंगी उसकी फोटो बदल जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में क्या धमाका होगा और जब अभीरा को पता चलेगा कि अरमान शिवानी का बेटा है तो वह कैसे ये सब हैंडल करेगी और दादी सा का सच कैसे घरवालों के सामने आएगा।
YRKKH Latest Episode: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि आरके भी अभीरा के प्यार में पागल हो रहा है। और अरमान जब भी अभीरा और RK को एक साथ देखता है तो उसे यही लगता है कि अभीरा मूव ऑन कर चुकी है, लेकिन अभिरा आज भी अरमान से ही प्यार करती है।
आगे दिखाया गया कि अभिरा और अरमान डांस कर रहे होते है। और वहां आरके भी रहता हैं। आरके को अभिरा को अरमान के साथ डांस करते देख जलन होने लगती है। फिर वो अभिरा और अरमान के डांस के बीच रंग में भंग डालने आ जाता है। और अभिरा के साथ डांस करने लगता है। उसके बाद फिर आरके भी डांस करने लगता है और फिर अरमान और आरके बीच कंपटीशन जारी हो जाता है। दोनों के बीच टशन जारी हो जाता है।
