
yrkkh
YRKKH Suspense Latest Episode: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा अरमान की मां की तस्वीर ढ़ूढ़ने की कोशिश करेंगी।
Read More: GHKKPM LATEST UPDATE: तेजस्विनी के माता- पिता के सामने आएगा तेजस्विनी का झूठ.
YRKKH Suspense Latest Episode: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा ये जानने के बाद कि अरमान की मां जिंदा हैं, वो अपने ससुर या यूं कहे अरमान के पिता के कमरे में अरमान की मां की तस्वीर ढूंढने जाएगी। लेकिन उसे वहां कुछ नहीं मिलेगा उल्टा अरमान वहां आ जाएगा लेकिन अरमान में नाराजगी दिखाई देगी वो बोलेगा मेरा हक नहीं बनता कि मैं तुमसे कुछ पूछूं, मैं तुम्हारा हूं ही कौन और वहां से चला जाएगा। फिर अभिरा मन के अंदर कहेगी। अब तक तुम्हारे नाम का मंगलसूत्र पहने हुई हूं और पूछ रहे हो कौन हो मेरे फिर वो थोड़ा इमोशनल हो जाएगी।
वहीं दूसरी और दिखाया जाएगा कि दादी सा जान जाती है कि शिवानी को आरके लेकर गया है। तो वो शिवानी को देखने के लिए वह आरके के घर जाएंगी। ये कंफर्म करने कि शिवानी उसके साथ रह रही है या नही। जब दादी सा आरके के घर जाएंगी तो आरके नहाकर डांस कर रहा होगा और फिर दादी सा कहेंगी कि तुम कैसे हो बिना कपड़ो के क्यो घूम रहे हो। वो बोलेगा आप कब से ऐसे देख रही है माना मैं हैंडसम हूं। लेकिन आप की उम्र ज्यादा है फिर पूछेगा कि आप यहां क्या कर रहीं है। तब दादी सा कहेंगी तुम्हें शादी का कार्ड दैने आई हूं। मैं चाहती हूं मेरी पोती की शादी में सारे जान पहचान के लोग हो। दरअसल दादी सा तो शिवानी के बारे में जानने के लिए जाएंगी लेकिन शिवानी नहीं दिखेगी। लेकिन जैसे ही दादी सा वहां से निकालने लगेगी तो उनकी नजर से आरके साथ शिवानी की फोटो दिखेगी। आब देखना होगा कि कहानी आगे क्या मोड़ लेगी।
YRKKH Suspense Latest Episode: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
आरके अभिरा को प्रपोज करता है। और अरमान वहां अभिरा से मिलने जाता है जो की दूर से देखता है। कि आरके नीचे घुटनो पर बैठा होता है और अभीरा उसके हाथ में हाथ देती है। अरमान गलतफहमी हो जाती है कि आरके अभिरा को प्रपोज कर रहा है। और अभीरा ने भी हां कर दिया है।
दरअसल, अरमान वहां अभीरा को यह बताने आता है कि उसके तलाक की टल गई है। वो अभिरा को सरप्राइज देने के लिए अरमान ने ही अभिरा को बुलाया था लेकिन गलतफैमी के चलते बिना कुछ कहे अरमान वहां से गुस्से में चल जाता है।
दादी सा की सच्चाई आयी सामने..
अभिरा और आरके पता लगाने कि कोशिश करते है। कि दादी सा को कौन और क्यों ब्लैकमेल कर रहा हैं। आरके उस आरोपी को पकड़ लेता है और अभिरा को बुलाता है। फिर उस व्यक्ति से पूछता है कि बताओ क्यों ब्लैकमेल कर रहे हो तब भी वह बताने से इनकार करता है लेकिन आरके कहता है क्या तुम्हें ऐसे ही किस्तों में पैसे कमाने है। क्या तुम नहीं चाहते कि इकट्ठे बहुत सारे पैसे मिल जाए और तुम अमीर बन जाओ। तब वह पूरी सच्चाई अभिरा और आरके को बता देता है। वह बताता है कि अरमान की मां जिंदा है। दादी सा को 1 साल पहले से यह बात पता है कि अरमान की मां जिंदा है लेकिन फिर भी वह यह सच सबसे छुपा रही है। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रही है।