Yogi Adityanath Threat News: मध्य प्रदेश के मुरैना के एक गांव के रहने वाले शख्स ने सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर फोन करके सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद मंलवार की शाम यूपी एसटीएफ के एएसपी की अगुआई में दो वाहनों से 10 से 12 जवानों की टीम उसके घर पहुंची। हालांकि, आरोपी सुनील गुर्जर के घर पर ताला लगा था और उसके घर में कोई नहीं था।
20 साल के शख्स ने सीएम योगी को दे डाली धमकी
सुनील गुर्जर ने बताया कि वह खेत में मोबाइल चला रहा था, तभी सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो देखा। वीडियो में दिए गए नंबर पर फोन करने पर सुरक्षा अधिकारी ने फोन उठाया। सुनील ने अधिकारी से कहा कि वह योगी आदित्यनाथ को मारना चाहता है। जब अधिकारी ने कारण पूछा, तो उसने कहा कि वह मध्य प्रदेश का डॉन बनना चाहता है। इस पर अधिकारी ने कहा कि आपकी बात मोदी जी तक पहुंच जाएगी और फोन काट दिया।

सुनील गुर्जर ने कहा कि ‘मेरे ऊपर देवता का चक्कर है, जिसकी वजह से मेरा दिमाग मेरे वश में नहीं रहता। मैं एक बार पहले भी तीन दिन के लिए घर से गायब हो गया था। मैंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को केवल प्रसिद्ध होने के लिए धमकी दी, लेकिन यह नहीं जानता था कि मेरी यह छोटी सी गलती इतनी बड़ी घटना का रूप ले लेगी। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है।’
मां बोली-कभी-कभी पागलों जैसी हरकतें करता
सिविल लाइन TI दर्शन लाल शुक्ला ने बताया कि आरोपी अधिक पढ़ा लिखा नहीं था। परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया। सुनील की मां, गिरिजा देवी ने कहा कि सुनील कभी-कभी पागलों जैसी हरकतें करने लगता थ। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनके बेटे की वजह से इतनी बड़ी घटना हो जाएगी।
