
Bhopal youth murder
युवक का गला रेताकर किन्नरों ने की हत्या
Bhopal youth murder: खबर राजधानी भोपाल से है जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से गला रेता, दोनों कलाई की नसें काट दी गईं। सीने पर भी चाकू के वार किए गए। हत्या का आरोप युवक के दोस्तों पर ही है।
घटना आज सुबह करीब 8 बजे बैंड मास्टर चौराहे की है
मृतक के भाई ने बताया, सुबह लगभग 6 बजे कुछ दोस्त आदिल के घर पहुंचे। उसे अपने साथ ले गए। वे लोग कार से आए थे, लेकिन उसे घर के पास खड़ी कर बाइक से निकल गए करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि आदिल गंभीर रूप से घायल सड़क पर पड़ा है। हम मौके पर पहुंचे और हमीदिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

watch now: ज्वाला माता मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था का प्रदर्शन
घटनास्थल से तलैया थाना महज 200 मीटर दूर था। प्रत्यक्षदर्शी मुनव्वर के अनुसार मृतक आदिल सड़क पर पड़ा था और चार किन्नर उसे लातों से मार रहे थे उसके सीने में चाकू भी लगा हुआ था। वहीं कोई तलैया थाना टी चतुर्भुज राठौर ने बताया कि युवक की हत्या की खबर हमीदिया अस्पताल से मिली थी चार संदिग्ध किन्नरों के नाम सामने आए हैं जिसकी जांच की जा रही है अभी प्रारंभिक जांच में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है।
आसपास के लोगों के बयान के आधार पर जांच जारी है

सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे है और आसपास के लोगों के बयान के आधार पर मामले की जाँच की जा रही है।हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हत्या किसी विवाद का परिणाम था या इसके पीछे कोई और वजह थी।
जांच में जुटी पुलिस
Bhopal youth murder: पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हत्यारों की पहचान कर खुलासा करने का दावा किया है। बतादें की आदिल की शादी इसी साल 22 फरवरी को हुई थी। करीब डेढ़ साल पहले आदिल के भाई आमिर बरखेड़ी का मर्डर जहांगीराबाद इलाके में हुआ था।
read more: दिग्विजय सिंह की कांग्रेस के नेताओं को नसीहत, छोड़ें मंच की लड़ाई, उठाएं जनता की आवाज