Raipur News: रायपुर के बैजनाथपारा इलाके में रात में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने जमकर उत्पात मचाया। गाड़ी यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर चला रहा था। 15 दिसंबर की रात उसने स्पीड में स्कॉर्पियो से सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Raipur News: CCTV फुटेज आया सामने
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना का CCTV भी सामने आया है। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई भी की। वहीं कांग्रेस पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रारंभिक जांच में राहुल ठाकुर पार्टी का सदस्य नहीं है।
Raipur News: विरोध करने पर विवाद बढ़ा
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर चला रहा था। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। पूरी घटना आसपास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें स्कॉर्पियो के बेकाबू होने और टक्कर मारकर तेज रफ्तार से गुजरते दिख रही है।
लोगों ने की पिटाई
घटना से आक्रोशित रहवासियों ने राहुल ठाकुर को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने राहुल ठाकुर को हिरासत में ले लिया है।
Read More-अंकिता लोखंडे के पति पर गिरी गाज! बिलासपुर में कई जगहों पर GST का छापा
CCTV के आधार पर कार्रवाई होगी
घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। देर रात बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस ने क्या कुछ कहा
इस मामले में कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राहुल ठाकुर कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े किसी भी विंग का पदाधिकारी नहीं है। वहीं प्रारंभिक पड़ताल में इसकी सदस्यता भी सामने नहीं आई है।
हालांकि पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त किया है, उसमें यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव लिखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने राहुल ठाकुर को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
