य़ूथ कांग्रेस ने किया ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन
MP Youth Congress ED protest: खबर राजधानी भोपाल से है जहां नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम चार्जशीट में आने के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ईडी को बीजेपी का राजनीतिक हथियार बताया।

read more: पूर्व मंत्री ने लाडले की शादी के लिए छपवाया अनोखा कार्ड
ईडी नहीं,बीजेपी का है दफ्तर-यूथ कांग्रेस अध्यक्ष
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह ईडी का नहीं, बल्कि बीजेपी का कार्यालय बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान को कुचलने का काम कर रही है और मध्य प्रदेश में हो रहे घोटालों की जांच से बच रही है। यादव ने कहा कि नर्सिंग घोटाले और सौरव शर्मा मामले की जांच नहीं होती, लेकिन गांधी परिवार को एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है।

कांग्रेस,राहुल गांधी डरने वाले नहीं- राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा
MP Youth Congress ED protest: राष्ट्रीय सचिव शेष नारायण ओझा ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो गरीबों और आम जनता की आवाज़ उठाते हैं, उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं, और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में हर मोर्चे पर डटे रहेंगे।
