CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सत्तिगुड़ी गांव में एक युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। घटना 19 नवंबर दोपहर की है। करण कंवररोजी-मजदूरी का काम करता है। उसके बड़े भाई ने मोबाइल फोन ले लिया था, जिससे वह नाराज होकर टावर पर चढ़ गया और नया एंड्रॉयड फोन लेने की जिद करने लगा। मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है। युवक को टावर पर चढ़े देख ग्रामीणों
भाई ने नहीं दिया मोबाइल तो हुआ नाराज
पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि करण कंवर रोजी-मजदूरी का काम करता है। वह अपने बड़े भाई ने मोबाइल फोन ले जाने से नाराज था। 19 नवंबर को काम से लौटने के बाद उसे अपना मोबाइल नहीं मिला, जिस पर उसने अपनी मां से नया मोबाइल दिलाने की जिद की। दोपहर करीब 3 बजे करण घर से निकलकर गांव से गुजर रहे हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। वह लगभग 30 से 35 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर नया मोबाइल दिलाने की मांग करने लगा।
Read More-Chattisgarh Dhan khardi : किसानों के हित में शासन का फैसला,25 नवबंर तक पंजीयन करा सकेंगे
CG News: दो घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा
करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। राहत की बात यह रही कि टावर में बिजली प्रवाहित नहीं हो रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
Read More-नरसिंहपुर के लाल आशीष शर्मा की अंतिम यात्रा, CM ने दिया कंधा, रो पड़ा MP-छत्तीसगढ़
नया मोबाइल दिलाने की कहने पर आया नीचे
परिजन और पुलिस ने जब उसे नया मोबाइल देने को कहा दो वो नीचे आया. दरअसल उसका बड़ा भाई उसका मोबाइल लेकर दूसरे राज्य कमाने चला गया था, जिससे कारण काफी परेशान था। करीब 2 घंटे तक पुलिस व ग्रामीणों ने युवक को समझाइश दी। उसे नया मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद वह टावर से नीचे उतरने को राजी हो गया। पुलिस की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
