केजरीवाल और सिसोदिया पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस
ED को गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
![](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2025/01/3-7.jpg?resize=508%2C268&ssl=1)
Delhi elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को लेकर गृह मंत्रालय ने पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी को परमिशन दी गई है.
Delhi elections: केजरीवाल और सिसोदिया पर केस चलाने की मंजूरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को लेकर गृह मंत्रालय ने पर केस चलाने की परमिशन दे दी है. शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी को परमिशन दी गई है.
Delhi elections: चुनाव पर पड़ेगा असर?
दिल्ली का शराब घोटाला इस चुनाव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस इसी मामले पर आप को घेरने की कोशिश करती है. ऐसे में केस के आदेश मिलने से आप और केजरीवाल दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही इसका सीधे तौर पर असर चुनाव में भी देखते को मिल सकता है.
Delhi elections: जाने क्या है कथित शराब घोटाला है?
कोरोना के दौरान नवंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति शुरू की थी. इस नीति के तहत दिल्ली में शराब का ठेका प्राइवेट कंपनियों को देने की बात कही गई. जुलाई 2022 में इस नीति को लेकर बवाल मचा, जिसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई को जांच सौंपी.