
चित्रकूट अनुभाग के बरौंधा थाना अंर्तगत बृहस्पति कुंड में विगत दिवस घूमने आए युवक की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत, दोस्तो के साथ वीकेंड मनाने कानपुर से आया था युवक, घटना की सूचना पर मौके में पहुंची बरोंधा थाना पुलिस द्वारा आज सुबह कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू कर निकलवाया गया युवक का शव। मेडिकल कालेज कानपुर में पढ़ने वाला MBBS छात्र बताया जा रहा युवक, युवक की उत्कर्ष तिवारी के तौर पर हुई पहचान, प्रतापगढ़ का रहने वाला था मृतक छात्र
