सहारनपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
Yogi Adityanath slams Congress and SP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर स्थित बाबा जाहरवीर गोगाम्हाड़ी तीर्थ स्थल पर नवनिर्मित पवित्र सरोवर और अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मेरठ में नवीन टाउनशिप परियोजना का शिलान्यास करते हुए उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को “डबल इंजन की सरकार” की उपलब्धि बताया।
विपक्ष पर सीधा हमला – “भगवा आतंकवाद का झूठ गढ़ा”
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दलों ने देश में “भगवा आतंकवाद” जैसी झूठी अवधारणा फैलाकर हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश की। योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को आतंकियों से सहानुभूति है और यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
read more: “दुर्गा बनो, काली बनो, लेकिन बुर्के वाली मत बनो” – बागेश्वर महाराज का हिंदू बेटियों से आव्हान
“सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं विपक्षी दल”
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां न सिर्फ सेना के शौर्य पर सवाल उठाती हैं, बल्कि आतंकियों को क्लीनचिट देकर राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती हैं। उन्हें न भारत की विरासत पर गर्व है और न ही भारतीय संस्कृति के उत्थान से संतोष।
“डबल इंजन सरकार से सहारनपुर को नई पहचान”
Yogi Adityanath slams Congress and SP: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण सहारनपुर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है। योजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं और जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता अब असल और झूठे राष्ट्रभक्तों के बीच फर्क पहचान चुकी है।
Read more:पूर्व सांसद विशंभर निषाद ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल
