yogi adityanath shahjahanpur visit ganga expressway : शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दोपहर में आगमन
yogi adityanath shahjahanpur visit ganga expressway : दोपहर 10:50 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों और एक्सप्रेसवे बना रहे कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और दिशा निर्देश दिए। जलालाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस पेपर पीरु गांव के पास 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है। सामरिक दृष्टि से यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन यहां से हवाई दूरी महज ढाई सौ किलोमीटर है। अगर सैन्य कार्रवाई के दौरान यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन दिन और रात दोनों वक्त में उतार सकते हैं।
Watch Now:- चुन-चुनकर ढूंढे जा रहे पाकिस्तानी, देश छोड़ने के लिए 29 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
इससे पहले रविवार सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी हरदोई पहुंचे। सीएम का हेलीकाप्टर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हसनपुर में उतरा। यहां से सीएम ने कार से लगभग 100-200 मीटर तक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। सीएम ने एक्सप्रेस वे के निर्माण में हो रही देरी को लेकर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने अफसरों से कहा कि तय सीमा में एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो जाना चाहिए। काम में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेस का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी हेलीकाप्टर से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम रविवार को हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे। सीएम के साथ यूपीडा के अफसर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर और नेशनल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर मौजूद रहे।
5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को शाहजहांपुर में भी गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी 5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण करेंगे। हवाई पट्टी पर वायुसेना ने अपना रिहर्सल शुरू कर दिया है। 26 अप्रैल से 5 मई तक वायु सेना का रिहर्सल जारी रहेगा। दो और तीन मई को वायुसेना के फाइटर प्लेन हवाई पट्टी पर उतरेंगे। इस दौरान कई फाइटर प्लेन टच एंड गो की रिहर्सल भी करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार 12:05 बजे जलालाबाद क्षेत्र के पीरु गांव के पास बने हेलीपैड को उतरेंगे। इसके बाद वह एक्सप्रेसवे पर बने हवाई पट्टी का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां से सीएम हापुड़ के लिए रवाना होंगे।
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
हापुड़ के गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बहादुरगढ़ क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे और औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री 1.30 बजे गढ़ क्षेत्र आलमनगर बांगर में हेलिकॉप्टर से हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद 1.35 बजे से 1.55 बजे तक गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। 2 बजे मुख्यमंत्री गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
Raed More:- Heatwave and storm warning India 2025 : भारत में मौसम का बड़ा बदलाव: 24 राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी
नवंबर 2024 में एक्सप्रेसवे को तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाला 650 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। सरकार का दावा है कि यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel