UP Vidhan Sabha CM Yogi : यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा और आखिरी दिन था। CM योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा-हमें खुशी है कि हमने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकाला है। आज उत्तर प्रदेश में व्यापारियों से गुंडा टैक्स नहीं लिया जाता है।
‘न कर्फ्यू है, न दंगा, सब कुछ चंगा’
CM योगी ने कहा – आज अगर कोई गुंडा किसी बेटी को छेड़ता है तो वह जानता है कि जल्द ही उसको यमराज का बुलावा आ जाएगा। CM ने कहा कि UP में दंगा और अराजकता नहीं है। दंगे का उपचार क्या है? इस बारे में बरेली के मौलाना से पूछ लो वो बता देंगे। यूपी में न कर्फ्यू है, न दंगा। अब सब कुछ चंगा।
दंगाई का उपचार कैसे होना है, ये ‘बरेली के मौलाना’ से पूछ लो… pic.twitter.com/MVVchTs0Fm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2025
UP Vidhan Sabha CM Yogi : 9 साल में 9 लाख नौकरी
CM ने कहा – हमने 9 साल में 9 लाख नौकरी दीं हैं, वो भी बिना घूसखोरी के। यह पहले कभी नहीं हुआ। सपा के समय में थानों में भय पलता था। अपराधी आपके खास थे। आज UP के अंदर कोई भय नहीं। वहीं देश का पहला वाटर-वे UP में चल रहा, वाराणसी से हल्दिया के बीच। इसे अयोध्या तक ले जाएंगे।

बांग्लादेश का जिक्र
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा – तुष्टिकरण की नीति के कारण ही पाकिस्तान और बांग्लादेश बने। बांग्लादेश में एक हिंदू को पीटकर मार दिया गया, लेकिन जो लोग गाजा पट्टी पर आंसू बहाते थे उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। क्योंकि उन लोगों के लिए दलित, किसान और महिलाएं सब सिर्फ एक वोट बैंक हैं।
कैंडल मार्च निकालते हैं गाजा के मुद्दे को लेकर,
लेकिन पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू मारा जाता है, तो आपके मुंह बंद हो जाते हैं,
क्योंकि वहां मरने वाला हिंदू है, दलित है… pic.twitter.com/rg0LE1iSxl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2025
अगर विभाजन न होता तो हिंदुओं पर अत्याचार न होता। जब हम बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं का निकालेंगे तो यही लोग आंसू बहाएंगे क्योंकि इनमें से कई तो इन लोगों के वोट बैंक होंगे।
रागिनी का ऊर्जा मंत्री पर हमला
UP Vidhan Sabha CM Yogi :इससे पहले रागिनी सोनकर ने ऊर्जा मंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा- मंत्रीजी कहते हैं कि प्रदेशभर में 24 घंटे बिजली मिल रही है। किसान को कोई समस्या नहीं है, लेकिन BJP का कार्यकर्ता जब मंत्रीजी से मिलने आता है, तो उन्हें माला पहनाकर कान में कहता है कि 14 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं आ रही है।

योगी बोले – देश के अंदर दो नमूने, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में, CM योगी के वार पर अखिलेश का पलटवार
UP Vidhansabha CM Yogi: उत्तरप्रदेश विधानसभा का आज दूसरा दिन हंगामें के साथ शुरू हुआ। कोडीन कफ सिरप मामले में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। प्रश्न काल के दौरान CM योगी ने कफ सिरप मामले में सपा के आरोपों का जवाब दिया। पूरी खबर…
