Yogi Adityanath arrives in Varanasi: उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए. और शहर में विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. जहा उन्होंने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के प्रगति की समीक्षा की.
निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए
जहा उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण के कार्यों को शीघ्रता से किए जाने के साथ ही सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
Yogi Adityanath arrives in Varanasi: और इससे जूड़ी न्यायालयों में लंबित मामलों की उचित पैरवी करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने अधिकारियों को कहा कि.. जनपद में बाढ़ बचाव से सम्बन्धित कार्यों के लिए जनप्रतिनिधियों से बात की और उनके सुझावों को भी प्रस्तावों में शामिल करने के लिए कहा गया.
वरुणा नदी पुनरोद्धार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
नाविकों से लगातार संवाद बढ़ाये जाने पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी हर कार्य की मॉनिटरिंग करें तथा किसी भी स्तर पर यदि बाधा परिलक्षित होती है तो उसका अविलंब निस्तारण कराए.
हर हालत में शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित हो
मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि.. सीवरेज और पेयजल हेतु नगर निगम तथा जलनिगम अपनी कार्यप्रणाली पर गंभीरता से नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को हर हालत में शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित हो.
Yogi Adityanath arrives in Varanasi: जनप्रतिनिधियों से भी अवलोकित कराएं
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि.. लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम तथा अन्य कार्यदायी संस्थाएं अपनी विकास परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों से भी अवलोकित कराएं,
