
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या अभिरा और आरके को साथ देख उसे जमकर फटकार लगाएंगी। वो अभिरा को खूब बेज्जत करती नजर आएंगी।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिलेगा, आपको बता दें, अभिरा मंदिर के पास आरके के साथ खड़ी रहती है, वो दोनों आपस में कुछ बात करके हंसते है, और अभिरा आरके का जैकेट साफ करेंगी। तभी विद्या वहां पहुंचती हैं, अभिरा और अरमान को साथ हंसते देख वो गुस्से में आ जाएंगी। विद्या को लगेगा दोनों के बीच कुछ चल रहा है। फिर वह गुस्से में अभिरा के पास आएंगी और कहेंगी इतनी बेशर्मी तलाक के लिए तो रुक जाती वो अभिरा को खूब खरी खोटा सुनाएंगी, तभी अरमान वहां पहुंच जाएगा और विद्या को रोकने की कोशिश करेगा। अब देखना होगा आगे क्या नया ड्रामा देखने को मिलेगा।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैसा था पिछला एपिसोड
पिछले एपिसोड में आपने देखा अभिरा चुपके से अरमान के कमरे में खिड़की से कूदकर अंदर आ जाती है। अरमान को लगता है कि इस बार भी उसका इमैजिनेशन है। वो अभिरा से कहता है कि तुम फिर आ गई और फिर से थोड़ी देर में चली जाओगी। फिर अभिरा का हाथ चेयर पर लगता है, तब अरमान को समझ आ जाता है कि सपना नही है सच में अभिरा है। उसे लगता है अभिरा उससे मिलने आईं है, और वो बेहद खुश हो जाता है। परंतु अभिरा, अभिर और चारु की बात करने के लिए वहां पहुंचती है।

अभिरा कहती है कि मुझे चारु से मिलना है, अरमान मना कर देता है और कहता है अभिर को भी उससे मिलने नही देंगे। तब अभिरा कहती है कि तुम कौन होते हो उन्हें रोकने वाले फिर वो नही मानेंगी और बाहर जाने लगेगी तभी दादी सा आते नजर आती है, तो अरमान अभिरा का हाथ पकड़ बेड के पास ले जाता है, फिर दोनों चादर ओड़कर लेट जाते हैं, ताकि दादी सा को लगे अरमान सो रहा है। और दादी सा अभिरा को न डांटे इसलिए अरमान अभिरा को बचाने के लिए ऐसा करता है।