Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और चारु की शादी तय हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर आरके की मां अभिरा को बहु मानते हुए उससे प्यार जताएंगी।
Read More: Benefits of Drinking Warm Water: गरम पानी पीने के क्या हैं फायदे, जाने कब पिए गर्म पानी..
कैसा होगा अपकमिंग एपिसोड…
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारु और अभीर की शादी अरमान की बुआ फिक्स कर देती है सारे फंक्शन एक ही हफ्ते में रख देंगी जिससे जल्दी शादी हो और शादी बिना अर्चनके सफल रुप से हो जाए। वहीं दूसरी ओर आरके की मां अभिरा को अपनी बहू समझती है और उसे कहेंगी तू मुझे अपने हाथ से खाना कब खिलाएगी। कहती देख तेरे पीछे तेरे पति ने घर का कैसा हाल बना रखा है।

दरअसल, वो आरके के घर अभिरा को अपने साथ ले जाएंगी वहां सब बिखरा पड़ा होगा जिसे देख वो आरके की तरफ इशारा करके कहेंगी देख तेरा पति तेरे पीछे तेरे पति ने घर का कैसा हाल बना रखा है। फिर आरके कि मां अपनी याददाश्त कैसे गई वो बताती है। जिसकी कहानी सुन अभिरा और आरके भावुक हो जाएंगे। फिर अभिरा के घर से कॉल आएगा और उसे पता चलेगा की चारु और अभीर की शादी तय हो गई वो खुश हो जाएंगी। और सबको मिठाई खिलाएंगी। अब देखना होगा क्या नये ड्रामें देखने को मिलेंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैसा रहा पिछला एपिसोड…
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि चारू घर से दूर विदेश जाने की पैकिंग करती है इतने में अरमान आ जाता है। और वो पूछता है तू कहीं जा रही है वो बताती है उसकी दोस्त की शादी है। वो 2 महीने के लिए जा रही तभी अरमान कहता है, इतने दिन, फिर वो रोने लगती है। अरमान कहता तू अभीर की वजह से रो रही है न, उसे मैं सुधारुंगा तभी चारु सच कह देती है कि वो अभीर से प्यार करती है, अभीर बहुत अच्छा है।

फिर बताती है कि दादी सा के डर और कियारा को दुख न हो इसलिए वो सच नही बोल पाई फिर बात सबके सामने आती है। फिर दादी सा से चारु और अभीर की शादी की बात की जाती है। अब अरमान भी चारु का सर्पोट करता है। और दादी सा से कहता है मान जाइए न दादी सा और चारु का भाई कहता इतने मुश्किल से तो चारु को उसका प्यार मिला है। फिर भी दादी सा चारु अभीर की शादी के लिए नही मानती है।
चारु के सर्पोट में उसकी मां आती है। और कहती चारु की शादी अभीर से ही होगी तभी चारु के पिता उसे रोकने की कोशिश करते है लेकिन वो कहती चुप रहिए मैं अभी अपने मां से बात कर रही हुं। आज तक मैं चुप थी जो कुछ कहा सब किया लेकिन अब बात मेरी बेटी की है, वो कोई समझौता नही करेंगी। वो खुशी से अपनी जिंदगी बिताएगी। जितना कुछ उसके मन में होता है वो सब बोल देती है और दादीसा एक शर्त रखती है और शादी के लिए हां कर देती है।
