
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिरा का लाइसेंस मिल जाएगा और अब वो दूबरा काम कर पाएंगी। इससे अभिरा का पूरा परिवार खुश हो जाता है। वही दूसरी तरफ तलाक की डेट आ जाएगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैसा रहेगा अपकमिंग एपिसोड..
दरअसल,ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिलेगा, आपको बता दें, अभिरा का लाइसेंस अरमान की वजह से रद्द हो गया था जो अब अभिरा को वापस मिल जाएगा। अभीर अभिरा को सरप्राइज देगा। वही कोर्ट से तलाक की डेट फाइनल करने के लिए कॉल आएगा कि कल की डेट या एक महीने बाद वाली डेट रखे आप थोड़ी देर में तय करके बता दें, फिर अभिरा सोचेगी अरमान एक महीने बाद वाली डेट चुनेगा परंतु कुछ देर में कोर्ट से फिर कॉल आएगा और वो बताएंगे कि कल की डेट अरमान ने फिक्स कर दी है। ये सुनकर अभिरा टूट जाएंगी।
वहीं दूसरी ओर अभिरा अभिर और चारू को आपस में मिलाने की कोशिश करती नजर आएंगी।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कैसा था पिछला एपिसोड
पिछले एपिसोड में आपने देखा कि अभिरा मंदिर के पास आरके के साथ खड़ी रहती है, वो दोनों आपस में कुछ बात करके हंसते है, और अभिरा आरके का जैकेट साफ करती है। तभी विद्या वहां पहुंच जाती हैं, अभिरा और आरके को साथ हंसते देख वो गुस्से में आ जाती हैं।
विद्या को लगता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। फिर वह गुस्से में अभिरा के पास आएंगी और कहती इतनी बेशर्मी तलाक के लिए तो रुक जाती वो अभिरा को खूब खरी खोटा सुनाएंगी, तभी अरमान वहां पहुंच जाता है और विद्या को रोकने की कोशिश करता है।