Rasha Yashvardhan Video: बॉलीवुड की फेमस एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन और ब्यूटीफुल बालीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की ब्यूटीफुल बेटी का एक साथ डांस करते का एक वीडियों सामने आया हैं। जिसमे यशवर्धन आहूजा और राशा थडानी “अखियों से गोली मारे” गाने पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि, यह वीडियो उनके दोस्त के बर्थडे पार्टी का है, कायस लगाए जा रहे है कि ये वीडियो यशवर्धन आहूजा के बर्थडे पार्टी का हैं। वो दोनों ही अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहे थे। लेकिन जैसे ही “अखियों से गोली मारे” गाना बजा उनके दोस्तों ने उनसे इस पर डांस करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों हंसते हुए अखियों से गोली मारे का मशहूर हुक स्टेप करते नजर आ रहें है, जिसे उनके पैरेंट्स गोविंदा और रवीना ने साथ किया था।
Rasha thadani shared a heartfelt birthday wish for Yashvardhan Ahuja with a selfie and a dance to “Akhiyon Se Goli Maare”❤️👀
📸: @rashathadani #rashathdani #yashvardhanahuja #govinda #raveena #buzzzookascrolls pic.twitter.com/i30wwbenQq
— Buzzzooka Scrolls (@Buzzz_scrolls) March 1, 2025
गोविंदा और रवीना टंडन ने मचाया था तहलका
गोविंदा और रवीना टंडन ने 2000 के दशक की शुरुआत में अपने मशहूर गाने अखियों से गोली मारे में साथ डांस किया था और धमाल मचा दिया था, वहीं अब इतने साल बाद उनके बच्चों ने अपने माता-पिता के हिट डांस स्टेप्स के साथ डांस किया और उनका वीडियो अब सोशल माडिया में छाया हुआ है। रशा का एक्सप्रेशन देख फैंस घायल हो रहे हैं।

दरअसल, यह गाना फिल्म ‘अखियों से गोली मारे’ (2002) का है, जो गोविंदा और रवीना के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ कादर खान, शक्ति कपूर, असरानी,जॉनी लीवर ने भी अहम रोल निभाए थे।
राशा ने किया था बर्थडे विश
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो यशवर्धन की बर्थडे पार्टी का है, क्योंकि राशा ने भी एक अलग पोस्ट में उन्हें बर्थडे विश किया है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, फैंस उम्मीद लगा रहें हैं कि दोनों स्टार किड्स असल में एक साथ किसी फिल्म में इस गाने को फिर से बनाएंगे।

राशा टंडन कर चुकी हैं फिल्मों में डेब्यू
रवीना की बेटी राशा थंडानी ने हाल ही में अमन देवगन के साथ फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अमन जो कि अजय देवगन के भतीजे है। हालांकि, फिल्म दर्शकों को पर अपना इंप्रेस नहीं जमा सके, लेकिन राशा ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार डांस मूव्स से सभी का ध्यान आकर्षित किया, राशा ने ‘उई अम्मा’ में शानदार डांस किया है, सोशल मीडिया में ये गाना छाया हुआ है, जो 2025 के सबसे फेमस गानों में से एक बन गया है। और राशा की खूबसूरती के साथ साथ उनके डांस की जमकर तारीफ की जा रही हैं।

दूसरी ओर, यशवर्धन ने अभी तक अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नहीं की है। खबरें हैं कि गोविंदा के बेटे भी जल्दी ही फिल्मों में अपना सफर शुरू करने वाले हैं। अभिनेता की पत्नी सुनीता आहुजा ने खुद इस खबर को शेयर किया था। फैंस यशवर्धन और राशा को एक साथ फिल्म में देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
