Yashasvi Ranji Trophy Century: रणजी ट्रॉफी के तीसरे राउंड के चौथे दिन मंगलवार को मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 120 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की।
इसी पारी के दौरान जायसवाल ने इस सीजन में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। यह जायसवाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17वां शतक है। वे अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। और राजस्थान के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बना रहें हैं।
लगातार शानदार फॉर्म में यशस्वी…
रेड बॉल क्रिकेट की पिछली 4 पारियों में 3 फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं। इनमें से दो पारियों में उन्होंने शतक लगाए हैं। राजस्थान के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 67 रन की उपयोगी पारी खेली थी।
Yashasvi Jaiswal Hammered 156(174) in Ranji trophy against Rajasthan. #RanjiTrophy pic.twitter.com/Ati7UrNaLs
— DIVYANSH CHAUHAN (@Imchauhan28) November 4, 2025
राजस्थान की मजबूत पहली पारी…
इससे पहले राजस्थान ने पहली पारी में 6 विकेट पर 617 रन बनाकर विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई की पहली पारी 254 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए मुंबई ने चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 193 रन बना लिए थे।
पहले विकेट के लिए यशस्वी और मुशीर खान (63 रन) ने 209 गेंदों में 149 रन की शानदार साझेदारी की।
🚨 HUNDRED FOR YASHASVI JAISWAL IN RANJI TROPHY 🚨
– Fifty in first Innings.
– Hundred in Second Innings.He continues to make tons of runs, Great news for India ahead of the South Africa Test series. 🔥 pic.twitter.com/08t7qwLDIk
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 4, 2025
ICC रैंकिंग में भी टॉप-5 में शामिल…
यशस्वी जायसवाल न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कमाल कर रहे हैं। वह ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं, जिनके 791 अंक हैं।

जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में पिछले 45 सालों में सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले ओपनर हैं। उनका औसत 52.60 है, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन (50.73) को पीछे छोड़ दिया है।
