यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में अपने बल्ले से जलवा बिखेरा और इसका असर उनकी ICC टेस्ट रैंकिंग पर भी दिखाई दिया। यशस्वी ने ताजा रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी पोजिशन हासिल की है। इस युवा बल्लेबाज ने केन विलियमसन और हैरी ब्रूक जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।
पर्थ में यशस्वी ने पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शानदार 161 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट खेलते हुए उन्होंने अपनी रणनीति बदली और जबरदस्त प्रदर्शन किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में यशस्वी अब तक भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 15 मैचों में 4 शतक और 8 अर्धशतक के दम पर उन्होंने 1568 रन बनाए हैं। WTC में यशस्वी ने अब तक सबसे ज्यादा 38 छक्के भी लगाए हैं और जो रूट (1750 रन) को पीछे छोड़ने के करीब हैं।
विराट कोहली का पुनरुत्थान
दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाने वाले विराट ने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। इसका फायदा उन्हें ICC टेस्ट रैंकिंग में मिला, जहां उन्होंने 9 स्थानों की छलांग लगाकर 13वीं रैंकिंग हासिल की।
इस दौरान विराट ने शुभमन गिल, मोहम्मद रिजवान, और मार्नस लाबुशेन जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा। उनके पास रैंकिंग में और सुधार का मौका है, क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अभी चार मैच बाकी हैं।
आगे की चुनौती
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है। यशस्वी और विराट की फॉर्म भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला सकती है। वहीं, दोनों बल्लेबाजों के पास अपनी रैंकिंग में सुधार करने का सुनहरा मौका है।
