महाकाल के दरबार में साउथ एक्टर यश
Yash visits Mahakal temple: खबर बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से है जहां दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता और ‘KGF’ फेम यश ने सोमवार तड़के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। पारंपरिक पोशाक में पहुंचे यश ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया और यहां की सकारात्मक ऊर्जा को “अद्भुत” बताया।
उन्होंने सभी भारतीयों से महाकाल के दर्शन करने का आग्रह भी किया।
read more: भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान महिला से मारपीट, प्रधान आरक्षक पर FIR, लाइन अटैच
महाकाल की भस्म आरती में यश की मौजूदगी
बतादें कि सुबह 4 बजे की भस्म आरती में शामिल होने के लिए यश पारंपरिक धोती पहने और माथे पर चंदन का तिलक लगाए मंदिर पहुंचे। उन्होंने लगभग 2 घंटे तक आरती में भाग लिया और पूर्ण श्रद्धा से भगवान महाकाल की पूजा की। इस दौरान उनका ध्यान पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आया।
मंदिर समिति ने किया सम्मानित
आरती के बाद महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश का स्वागत और सम्मान किया गया। उन्हें मंदिर की ओर से एक पवित्र दुपट्टा पहनाया गया। यश ने भी सम्मान के इस भाव के लिए समिति का आभार जताया और कहा कि यह अनुभव उनके जीवन के सबसे पवित्र पलों में से एक है।
यहां की पॉजिटिव एनर्जी अलग ही है – साउथ के हीरो यश
मीडिया से बातचीत में यश ने महाकाल मंदिर की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा, “यहां की पॉजिटिव एनर्जी कुछ अलग ही है, जो आत्मा को सुकून देती है। हर किसी को जीवन में एक बार यहां जरूर आना चाहिए।” उन्होंने मंदिर में व्यवस्थाओं की भी तारीफ की और कहा कि भक्तों के लिए सभी सुविधाएं अच्छी तरह से उपलब्ध हैं।
‘भारत के हर व्यक्ति को दर्शन करने आना चाहिए‘
Yash visits Mahakal temple: यश ने अपने अनुभव को “अद्भुत” बताया और कहा कि महाकाल के दर्शन करने से जो ऊर्जा मिलती है, वो कहीं और संभव नहीं। उन्होंने भारत के हर व्यक्ति से अपील की कि एक बार उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन अवश्य करें। इससे न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि एक आध्यात्मिक जागृति भी होती है।
